एक्सप्लोरर
Advertisement
मुझे नहीं परवाह कि लोग क्या सोचते हैं: रोहित शर्मा
रोहित ने पहले टेस्ट मैच के दोनों इनिंग्स में शतक जड़े और कहा कि उन्हें बिल्कुल नहीं परवाह की लोग बोलते और सोचते हैं. मैं बस अपने खेल पर ध्यान देता हूं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले रोहित शर्मा के बारे में काफी बाते हो रही थीं. इस दौरान ये भी कहा जा रहा था कि क्या रोहित शर्मा वनडे की तरह टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे. लेकिन रोहित ने ओपनर के तौर पर अपने पहले ही मैच के पहले इनिंग्स में सभी का मुंह बंद कर दिया और दो इनिंग्स में दो शतक लगाकर मैन ऑफ मैच अवार्ड अपने नाम किया.
आंकड़ों की बात करें तो वो 41 सालों में सुनील गावस्कर के बाद वो भारत के पहले ओपनर बन गए हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाए हैं. वहीं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित ने अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस मैच में कुल 13 छक्के लगाए हैं.
अपनी बेहतरीन पारी को लेकर रोहित ने कहा कि, '' ये सारी चीजें करना काफी अच्छा लगता है लेकिन मैं पहले भी ये कह चुका हूं कि मैं यहां रिकॉर्ड्स के लिए नहीं आया हूं. मैं खेल का मजा लेता हूं. मुझे पता है कि ये सुनना काफी बोरिंग है. लेकिन यही सच है.''
'' मैंने अपने आप को एक कवच में बांध लिया है. जो भी बाहर होता है या कहा जाता है उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. इसलिए लोग कुछ भी कहें मैं बस खेल पर फोकस करता हूं. क्योंकि मुझे अपना गेम खेलना होगा. मेरा सपना था क्रिकेट खेलना जिसे मैं जी रहा हूं.''
ओपनिंग को लेकर रोहित ने कहा कि, '' मुझे पता था कि एक न एक दिन मैं ओपन जरूर करूंगा. मैनेजमेंट के साथ ऐसा काफी वक्त से चल रहा था. और 2 तीन साल पहले मैं तैयार भी था. जब मैं टेस्ट मैच नहीं खेलता था तो मैं नेट्स में नई गेंद से अभ्यास करता था. मुझे पता है ये नई शुरूआत है और ये लंबा जाएगा. यहां सबकुछ खत्म नहीं होता बल्कि ये तो बस एक शुरूआत है.''
रोहित ने पहली पारी में जहां 176 रन मारे थे तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 127 रनों की पारी खेली. भारत ये मैच 203 रनों से जीत गया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion