भारत आज अपने वर्ल्ड कप 2019 के सफर का आगाज करने वाला है. इस दौरान कई टीमों को इस वर्ल्ड कप का फेवरेट माना जा रहा है. इसमें भारतीय टीम भी शामिल है. और इसका कारण है भारतीय टीम की बॉलिंग अटैक. विराट कोहली के पास कई ऐसे गेंजबाज हैं जो विरोधी टीम को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. और यही कारण है कि विराट के पास फिलहाल काफी आत्मविश्वास है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज और वर्ल्ड कप जीतने वाले ग्लेन मैग्रा का कहना है कि भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार के वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते हैं. जहां आगे चलकर भारतीय टीम को काफी फायदा मिल सकता है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि भारत को ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए और अपने मजबूत हिस्से को पकड़ कर रखना चाहिए.
मैग्रा ने कहा, '' बुमराह भारतीय टीम के लिए एक अहम गेंदबाज हैं. उन्हें पॉवरप्ले और अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी. क्योंकि पॉवरप्ले में जो आप रन बनाते हैं आगे चलकर वो काफी फायदेमंद साबित होता है.''
उन्होंने आगे कहा कि, '' बुमराह को अपनी गेंदबाजी को पकड़ कर रखना होगा तो वहीं बीच में स्लो गेंद भी डालनी होगी. क्योंकि उनके छोटी गेंदे अक्सर बल्लेबाजों को चौंका देती है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि बीच के ओवर काफी जरूरी होते हैं जो आपको फायदा पहुंचाएंगे. हार्दिक पांड्या को लेकर उन्होंने कहा कि उनको रोल मैच में काफी अहम होगा.''
बता दें कि भारतीय टीम के ओपनर्स यानी की रोहित शर्मा और शिखर धवन अभी तक हुए दो अभ्यास मैच में वो कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि भारतीय टीम के लिए फिलहाल ओपनिंग कोई चिंता करने की बात नहीं है. क्योंकि टीम को उस समय जरूर परफॉर्म करना होगा जब जरूरत होगी.