एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट जब गेंदबाजों के साथ होते हैं तो कप्तानी नहीं करते, वो उन्हें खुली छूट देते हैं: शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि वो अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताते हैं. और जब गेंदबाज गेंद डालते हैं तो वो कप्तानी नहीं करते वो सबकुछ उनपर छोड़ देते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन को देख कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी विराट की तारीफ की है. कई लोगों का मानना है कि विराट की कप्तानी एक नए दौर की कप्तानी है जहां तेज गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि 30 साल का ये कप्तान गेंदबाजों का कप्तान है जहां विरोधी टीम पर जब भारतीय गेंदबाज हावी होते हैं तो विराट इसका आनंद लेते हैं.
उन्होंने कहा कि, '' विराट जब गेंदबाजों के साथ होते हैं तो वो कप्तानी नहीं करते. वो गेंदबाजी का मजा लेते हैं कि कैसे उनके गेंदबाज विरोधी टीम को सबक सिखा रहे हैं. ये काफी अच्छी बात है कि भारतीय गेंदबाजों के पास एक इतना बेहतरीन कप्तान है.''
अख्तर ने ये भी कहा कि जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गई थी तो तभी भी अख्तर को शमी पर भरोसा था और वो जानते थे कि ये खिलाड़ी रिवर्स स्विंग करने में माहिर हैं. बता दें कि शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ही भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 203 रनों से जीता था.
अख्तर ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का भी बुरा लगता है कि पाकिस्तान टीम की पेस अटैक उनसे सलाह नहीं लेती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement