IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 विकेट हॉल पर मोहम्मद सिराज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फ्लैट विकेट पर आसान नहीं...
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि फ्लैट पिच पर ये आसान नहीं था.
![IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 विकेट हॉल पर मोहम्मद सिराज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फ्लैट विकेट पर आसान नहीं... Not easy on flat wickets IND vs WI 2nd test Mohammed Siraj's reaction on fifer against west Indies IND vs WI: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 विकेट हॉल पर मोहम्मद सिराज ने दी प्रतिक्रिया, बोले- फ्लैट विकेट पर आसान नहीं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/e3a548c79ba46cc6ee61b505d4a5c3c61690182969495582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj's Reaction On Fifer: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंडिया के स्टार बॉलर मोहम्मद सिराज बेहद ही शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ के 5 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल लिया. इस पर सिराज ने बताया कि फ्लैट विकेट पर पांच विकेट लेना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
मैच का तीसरा दिन खत्म होने के बाद भारतीय बॉलिंग को पारस म्हाम्ब्रे ने कहा था कि इस विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं होगा. तीसरा दिन पूरा होने के बाद भारतीय टीम ने 67 ओवर में सिर्फ 4 विकेट ही गिराए थे. चौथे दिन की सुबह मोहम्मद सिराज ने महज़ 3.4 ओवर में शानदार स्विंग की बदौलत 4 विकेट ले लिए. इस पारी के ज़रिए सिराज ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट फिगर 60/5 भी हासिल किया.
मैच में चौथा दिन खत्म होने के बाद सिराज ने कहा, “सबसे पहले तो, यह परफॉर्मेंस बहुत शानदार थी क्योंकि ऐसी फ्लैट विकेट पर 5 विकेट लेना आसान नहीं था. पिच ज़्यादा कुछ नहीं कर रही थी. मैं सिर्फ स्टंप टू स्टंप रखना चहाता था. अगर वहां से सीम होती, तो बहुत अच्छा है. यह मेरा प्लान था, बस इस सिंपल प्लान को निष्पादित करते रहने के लिए.”
सिराज ने आगे कहा, “आज हमारे पास नई गेंद भी थी, इसलिए यह स्विंग हो रही थी. कल हम पुरानी गेंद के साथ शुरुआत करेंगे, हमें सिंपल प्लान रखने होंगे, ज्यादा रन नहीं गंवाने होंगे और दबाव बनाते रहना होगा.”
बारिश और उमस में बॉडी को गर्म रखना आसान नहीं: सिराज
सिराज ने त्रिनिदाद की कंडीशन के बारे में बात करते हुए कहा, “यहां गर्मी और उमस है. बारिश भी हो रही है. जब आप मैदान से बाहर जाते रहते हो तो बौतर तेज गेंदबाज़ खुद को गर्म रखना एक चुनौती होता है और शरीर तेजी से आराम और ठंडा हो जाता है. तेज़ गेंदबाज़ के रूप में ऐसी उमस में लंबे स्पेल डालना मुश्किल है. मैं अपने शरीर को गर्म रखने की कोशिश करता हूं और बस सिंपल प्लान पर ध्यान देता हूं.”
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)