एक्सप्लोरर
Advertisement
डे- नाइट टेस्ट में शॉट गेंद खेलना काफी मुश्किल, बल्लेबाजों के हेलेमेट पर लग रही है गेंद: पुजारा
टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई और एक बार फिर एक और खिलाड़ी इन तेज रफ्तार गेंदों का शिकार हुआ. इस बार मिथुन को गेंद लगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों के हेलमेट पर काफी गेंदे लग रही है जिससे खिलाड़ियों की चिंता बढ़ने लगी है. पहले दिन ही ईशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी की तेज गेंदों ने बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को शॉट गेंदे फेंकी जो वो खेल नहीं पाए. इस दौरान लिटन दास और नईम हसन रिटायर हर्ट हो गए. दोनों के हेलमेट पर मोहम्मद शमी ने बाउंसर्स मारे थे.
टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई और एक बार फिर एक और खिलाड़ी इन तेज रफ्तार गेंदों का शिकार हुआ. इस बार मिथुन को गेंद लगी.
ईशांत शर्मा की इस गेंद से मिथुन पूरी तरह हिल गए लेकिन फील्ड के बाद वो ठीक लग रहे थे. एक समय ऐसा आ गया था कि अगर ऐसे ही खिलाड़ी रिटायर हर्ट होते रहे तो उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी भी कम पड़ जाएंगे. दूसरे इनिंग्स में बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज लग रहे थे लेकिन उमेश यादव की एक बाउंसर उन्हें भी जाकर लग गई.
अब भारत के बल्लेबाज पुजारा ने इसपर अपनी राय दी है. पुजारा ने कहा है कि, '' मुझे लगता है कि रोशनी और पिंक गेंद का आपस में कुछ नाता है. एक बल्लेबाज के तौर पर छोटी गेंदों को खेलना काफी मुश्किल होता है. ऊपर से हमारे गेंदबाजों का पेस अटैक और मुश्किल है. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने आज तक एक भी मैच पिंक गेंद से नहीं खेला है. ऐसे में उनके लिए ये मुश्किल हो रहा है.''
पुजारा ने आगे कहा कि जब वो कल बल्लेबाजी कर रहे थे तो लाइट्स में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. क्योंकि गेंद काफी स्विंग हो रही थी. ऐसे में जब ओस आ जाती है तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.
बता दें कि पुजारा ने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा था और कप्तान कोहली का साथ दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion