सिडनी: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जगह टेस्ट क्रिकेट को वरीयता दी है. 26 साल के मार्श आईपीएल में अंतिम बार राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के लिए खेले थे. फ्रेंचाइजी क्लब ने मार्श को 2016 में आयोजित नीलामी में 4.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
मार्श ने सोमवार को कहा, "पैसे के लिहाज से आईपीएल में खेलना एक समझदारी भरा फैसला था लेकिन मैं अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है. आईपीएल में पैसा है लेकिन मैंने अपने क्रिकेट की खातिर यह फैसला लिया है."
मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 23 टेस्ट मैचों में 893 रन बनाने के अलावा 29 विकेट लिए हैं.
मार्श ने कहा कि वह इंग्लैंड में जून में होने वाली वनडे सीरीज के लिए ध्यान लगाना चाहते हैं और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं.