नई दिल्ली: टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. क्रिकेट सलाहकार समिति ने नए कोच के नाम की घोषणा करने के लिए कुछ और समय मांगा है. सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने ये भी कहा है कि कोच की नियुक्ति से पहले हम कप्तान विराट कोहली से बात करेंगे लेकिन कप्तान को सिर्फ समिति के फैसले के पीछे का कारण बताया जाएगा और इस मामले पर उनका नजरिया नहीं लिया जाएगा.
सीएसी ने पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जिसमें वीरेंदर सहवाग, रवि शास्त्री, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस और लालचंद राजपूत शामिल रहे. अनिल कुंबले के विवादास्पद हालात में इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ है.
इस संबंध में जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक चीज साफ कर दूं. अंतिम फैसला सीएसी का होगा, विराट कोहली का नहीं. जब सौरव ने कहा कि वह विराट से बात करेंगे तो उनका मतलब था कि उसके ब्रेक से लौटने के बाद उसे बताया जाएगा कि सीएसी को प्रत्येक उम्मीदवार के बारे में क्या लगता है जिनका उन्होंने इंटरव्यू लिया और आखिर क्यों वह किसी उम्मीदवार को चुन रहे हैं. उन्होंने कहा, 'विराट का नजरिया नहीं मांगा जाएगा. लेकिन कप्तान के रूप में उसे नियुक्ति के पीछे का तर्क और कारण पता होना चाहिए. इसलिए उसे जानकारी में रखा जाएगा.' पता चला है कि दिन के तीन सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतिकरण रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी और रवि शास्त्री ने दिए.
सूत्र ने बताया, 'कुछ प्रस्तुतिकरण बेहरीन थे. पाइबस और मूडी विशेष रूप से कड़े सवालों के लिए काफी अच्छी तरह तैयार थे. रवि और वीरू ने भी कुछ कड़े सवालों के विस्तृत जवाब दिए. दो आधारभूत सवाल प्रत्येक उम्मीदवार से पूछे गए.' उन्होंने कहा, 'पहला यह कि इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए उनका क्या विजन है और दूसरा कप्तान की तुलना में कोच की भूमिका. उनसे पूछा गया कि किसी नाजुक स्थिति के सामने आने पर वे इससे कैसे निपटेंगे.'