India vs Pakistan: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली भारत की जीत के हीरो रहे. पूर्व भारतीय कप्तान ने मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई. हालांकि इस मैच में कोहली के अलावा भारतीय टीम के जीत के एक और बड़े हीरो रविचंद्रन अश्विन बने.


अश्विन जब भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तो उस वक्त काफी प्रेशर का माहौल था. टीम इंडिया को उस वक्त 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी. उसी वक्त अश्विन ने ऐसी चतुराई दिखाई जिसने भारत की जीत को सुनिश्चित कर दिया.


अश्विन ने दिखाई चतुराई
क्रिकेट के मैदान पर अश्विन को अपनी चतुराई के लिए जाना जाता है. अश्विन ने अपनी इसी सूझ बूझ का परिचय एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ दिया. दरअसल, अश्विन जब भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे तो उस वक्त काफी प्रेशर का माहौल था. टीम इंडिया को उस वक्त 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी. उसी वक्त अश्विन ने चतुराई दिखाते हुए मोहम्मद नवाज की गेंद को लेग स्टंप से बाहर जाने दिया और गेंद वाइड हुई. इतने प्रेशर कंडीशन ने अश्विन की इस चतुराई के कारण भारत का स्कोर लेवल हुआ इसके बाद अश्विन ने आखिरी गेंद पर एक रन के लिए मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला और भारत को जित दिलाई.



कोहली ने दी दीपावली की बधाई
भारतीय टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली ने दीपावली के खास मौके पर देशवासियों को बधाई संदेश दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पूरे देश के लोगों को बधाई देते हुए लिखा कि आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत बधाई. दीपों का पर्व आपके लिए सुख,शांति और समृद्धि लाए. आपको बता दें कि विराट कोहली ने दीपावली का तोहफा देशवासियों को एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेलकर दिया था.


यह भी पढ़ें:


Happy Diwali: देशवासियों को विराट कोहली ने दी दीपावली की बधाई, सोशल मीडिया पर लिखा खास संदेश


IND vs PAK 2022: सुंदर पिचाई को ट्रोल करना पाकिस्तानी फैन को पड़ा महंगा, गूगल सीईओ का मजेदार रिप्लाई वायरल