Watch: सिर्फ हार्दिक-अनंया ही नहीं, अनंत-राधिका की शादी में धोनी, ईशान किशन और धवन भी जमकर नाचे, देखें वीडियो
Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सिर्फ हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे ने ही डांस नहीं किया, बल्कि क्रिकेट जगत कई और सितारे भी जमकर नाचे.
Cricketers Dance In Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी खूब सुर्खियों में रही. इस शादी में दुनिया के अलग-अलग कोनों से तमाम सेलिब्रिटी आए थे. इस शादी में क्रिकेट जगत के भी कई दिग्गज मौजूद रहे. शामिल होने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट बहुत लंबी रही. अब सामने आए एक वीडियो में एमएस धोनी, शिखर धवन और ईशान किशन डांस करते हुए नज़र आए.
पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बॉलीवुड एक्ट्रेस अनंया पांडे के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए थे. अब सामने आए दूसरे वीडियो में तमाम क्रिकेटर्स डांस करते हुए दिखाई दिए. न्यूज एजेंसी एनआई ने एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें तमाम सेलिब्रिट थिरकते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो में अगर क्रिकेटर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, एमएस धोनी और ईशान किशन नाचते हुए दिखे. वीडियो में क्रिकेटर्स के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स भी नज़र आए. वीडियो वाकई देखने लायक है.
12 जुलाई को हुई थी शादी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई, शुक्रवार को शादी हुई थी. इसके बाद अगले दिन यानी 13 जुलाई, शनिवार को 'शुभ आशीर्वाद' समारोह का आयोजन किया गया था. शादी से पहले तमाम प्री वेडिंग फंक्शन हुए थे.
Dhoni, Shah Rukh, Rajini, Ranveer, Ranbir, Priyanka, Alia, Ananya, Ishan, Hardik, Kriti, Dhawan dancing in the Anant Ambani wedding. 💥
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024
- The Celebration...!!! pic.twitter.com/KEBrb2T5wa
वर्ल्ड जीतने के बाद आराम कर रहे हैं कई सीनियर प्लेयर
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में आया था. विश्व कप का हिस्सा रहने वाले कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं, जबकि युवा टीम इंडिया जिम्बाब्वे में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है.
अब टीम इंडिया का अगले असनाइमेंट श्रीलंका दौरा है. भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई, शनिवार से होगी. पहले टी20 सीरीज़ खेली जाएगी और फिर 02 अगस्त से वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...