Yashasvi Jaiswal: आईपीएल ही नहीं इन टूर्नामेंट्स में भी जलवा बिखेर चुके हैं यशस्वी जायसवाल, दमदार है रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal's Performance: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले यशस्वी जयासवाल 16वें सीज़न में बेहद शानदार फॉर्म में दिखे थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 625 रन बनाए थे.
Yashasvi Jaiswal's Performance In Different Tournaments: मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी जयासवाल को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. हाल ही में खेले गए आईपीएल 16 में जयासवाल बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है.
आईपीएल से पहले जयासवाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2019, रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इंडिया-ए के लिए शानदार परफॉर्म किया है. इन सारे टूर्नामेंट में दमखम दिखाने के बाद यशस्वी के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े खुले. वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.
2019 में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जयासवाल हाई स्कोरर रहे थे. उन्होने विश्व कप के 6 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 133.33 की औसत से 400 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए जयासवाल को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाज़ा गया था.
इसके बाद 2019 में ही खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में भी जयासवाल ने शानदार बैटिंग मुज़ाहिरा पेश किया था. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 112.80 की औसत से 564 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. इसमें एक दोहरा शतक (203) भी शामिल था. जयासवाल टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे.
अपने ईरानी कप डेब्यू में भी जयसलाव ने बल्लेबाज़ी से लोगों को दीवाना बनाया था. 2022-23 में मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले गए ईरानी कप के मैच में जयासवाल ने दोहरा (पहली पारी में 213 रन) और फिर शतक (दूसरी पारी में 144 रन) लगाने का कारनामा किया था.
अब तक ऐसा रहा करियर
जयासवाल अब तक अपने करियर में 15 फस्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 32 लिस्ट-ए और 57 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास की 26 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 80.21 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.
इसके अलावा लिस्ट-ए के मैचों में जयासवाल ने 53.96 की औसत से 1511 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 मैचों में उन्होंने 29.77 की औसत और 143.84 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन जोड़े हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...