वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान बुधवार देर रात हुआ. इस टीम में कई सरप्राइज देखने को मिले. सबसे बड़ी बात आईपीएल में फिनिशर के तौर पर शानदार खेल दिखाने वाले रिंकू सिंह को जगह नहीं मिलना रही. रिंकू के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा को भी टीम में नहीं चुना गया. हालांकि रवि बिश्नोई की टीम इंडिया में वापसी हुई है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उससे यह साफ है कि सिलेक्टर्स की नज़र अगले साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर है. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर रखा जा रहा है. उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. यह भी लगभग तय हो गया है कि टीम की कमान अब हार्दिक पांड्या के हाथों में ही रहेगी.
बात अगर ऋतुराज गायकवाड़ की करें तो उन्हें मौका नहीं मिलना यह भी दिखाता है कि टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में फर्स्ट च्वाइस शुभमन गिल ही है. शुभमन गिल के साथ इस साल आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिलेगा. टी20 सीरीज में जायसवाल का डेब्यू कंफर्म माना जा रहा है. जासलवाल को टेस्ट टीम में भी जगह मिली है.
जितेश शर्मा को भी नहीं मिला मौका
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज काफी प्रभावित किया है. लगातार दो सीजन में जितेश शर्मा का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. लेकिन संजू सैमसन को मौका मिलने की वजह से वो टीम में जगह नहीं बना पाए.
रवि बिश्नोई की लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. बिश्नोई को हालांकि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिश्नोई के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना आसान नहीं रहने वाला है.