Babar Azam Not Satisfied With Pakistan Cricket Team: बाबर आज़म इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में पेशावर जल्मी की कमान संभाल रहे हैं. लेकिन टूर्नामेंट के बीच बाबर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की एक हरकत से खफा दिखे. बाबर ने कहा कि उन्होंने सिर्फ टीम के खातिर ऐसा किया, लेकिन वह संतुष्ट नहीं है. तो आखिर पाकिस्तान टीम ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे पूर्व कप्तान खफा हो गए? आइए जानते हैं पूरा माजरा. 


दरअसल बाबर आज़म ने पीएसएल के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा का कि वह इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वह नंबर तीन पर खेल रहे हैं. उन्होंने सिर्फ टीम के खातिर ऐसा किया है. 


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, "जब भी मैं ओपनिंग करता हूं (टी20 इंटरनेशनल में), मैं न तो कोई दवाब लेता हूं और न ही महसूस होता है. टीम नंबर तीन पर आने की डिमांड कर रही थी और मैंने टीम के लिए किया. लेकिन निजी तौर पर पूछा जाए, तो मैं इस चाल से खुश नहीं था लेकिन मैंने टीम के लिए किया."


पाकिस्तान टीम ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी में जनवरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा किया था. इस दौरे पर मोहम्मद रिज़वान के साथ सैम अय्यूब ओपनिंग पर दिखाई दिए थे. इसके अलावा बाबर आज़म नंबर तीन पर खेलते हुए दिखे थे. 


पेशावर जल्मी के लिए करते हैं ओपनिंग 


बता दें कि पीएसएल में बाबर पेशावर जल्मी के लिए ओपनिंग ही करते हैं. पेशावर के लिए बाबर की ओपनिंग कामयाब रही है. पीएसएल के मौजूदा सीज़न में बाबर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 62.25 की औसत और 148.66 के स्ट्राइक रेट से 498 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. बाबर सबसे ज़्यादा फिफ्टी लगाने वाले बैटर भी हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


IPL 2024: ये 5 विदेशी खिलाड़ी खेलेंगे अपना पहला आईपीएल, डेब्यू सीजन में मचा सकते हैं धमाल