नई दिल्ली: बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के नए कोच बने जस्टिन लैंगर ने भारत में सीरीज जीतने को अपनी सबसे बड़ी चुनौती बताया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जस्टिन लैंगर को डेरेन लेहमन के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद टीम का कोच बनाया है.
लैंगर ने कोच बनने के बाद कहा, 'मेरे सामने वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप, 2019 और 2021-22 में खेली जाने एशेज सीरीज जैसे बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती 3 साल बाद 2021 में भारत की जमीन पर खेले जाने वाली सीरीज सबसे बड़ा चैलेंज है.'
2004 में भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे लैंगर ने उम्मीद जताई है कि 'भारत में अगर उन्हें जीत मिलती है तो वह हमारी टीम का हौसला बढ़ाने में काफी काम आएगी.'
लैंगर का कहना है, 'अगर मैं अपने करियर की तरफ देखता हूं तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात 2004 में भारत में सीरीज जीतना ही था. हमें विदेशी जमीन पर जीतने की कोशिश करनी होगा, वही हमें फिर से अच्छी टीम बनने में मदद कर सकता है.'
हालांकि, लैंगर ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में कोई बात नहीं की. टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 4 चार टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20 मैच खेलने जाने वाली है.
साथ ही जस्टिन लैंगर ने पूर्व कैप्टन स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर की कमी खलने की बात भी कही है. उन्होंने कहा, 'इन दोनों खिलाड़ियों के अनुभव को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है.'