वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं: उमेश यादव
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अब से एक महीने से भी कम समय में शुरू हो रही है. भारत दो साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगा क्योंकि टीमें पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने का प्रयास कर रही हैं. वहीं, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि वह अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को लेकर चिंतित नहीं हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अब से एक महीने से भी कम समय में शुरू हो रही है. भारत दो साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेगा क्योंकि टीमें पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने का प्रयास कर रही हैं. बीते कुछ सालों में भारत की बॉलिंग लाइनअप काफी मजबूत हुई है और ऐसे में बॉलर्स से बेस्ट देने की उम्मीद जताई जा रही है. इस समय भारतीय बॉलर्स जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. भारत टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है.
भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि वह अगले महीने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को लेकर चिंतित नहीं हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था. उन्होंने कहा कि वह खुद को प्रैक्टिस के जरिए मोटिवेट कर रहे हैं.
यादव को टीम में शामिल होने की उम्मीद
हाल के समय में भारतीय टीम ने इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को मैदान में उतारा है. पिछले 11 टेस्ट में उन्होंने एक साथ खेला है और 149 विकेट हासिल किए हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यदि ये सभी खिलाड़ी फिट होते हैं तो इन्हें ही मौका दिया जाएगा. यादव ने हालांकि कहा कि खिलाड़ी चयन को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं क्योंकि यह टीम प्रबंधन का काम है. यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीताने में अपना बेस्ट देना है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच