दुनिया भर में चल मीटू कैपेंन का असर अब क्रिकेट में भी देखने को मिल रहा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मीटू से संबंधित एक हैंडबुक जारी कर खिलाड़ियों के लिए कुछ गाइडलाइन्स तैयार किए हैं.
इस गाइडलाइन में क्रिकेटरों को महिलाओं के साथ कैसा वर्ताव करना चाहिए और किस तरह से पेश आना चाहिए उसके बारे में बताया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन ने कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को रोकने के लिए यह कदम उठाया है.
न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि क्रिकेटरों के हैंडबुक में यौन दुर्व्यवहार से जुड़ी बातों के बारे विस्तार से बताया गया है. खास तौर से कार्य स्थल पर इस तरह की चीजों से कैसे बचा इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
इस हैंडबुक में मुख्य रूप से आप किस तरह निर्णय लेते हैं और आपके पेशवर जीवन पर इसका क्या असर पड़ सकता है इससे संबंधित बातों का विस्तार से उल्लेख किया गया है.
आपको बता दें कि अमेरिका से शुरू हुये इस कैंपेन में पूरी दुनिया के लोग हिस्सा ले रहे हैं. भारत से इस ट्रेंड में हजारों ट्वीट किये गये. हाल के दिनों में बॉलीवुड के दूसरे कई लोग, एक कॉमेडियन, एक मशहूर लेखक और शीर्ष पत्रकार अपनी स्थिति का फायदा उठाने और महिलाओं के साथ अभद्र तरीके से पेश आने के आरोपों में घिरे हैं.
मीटू कैंपेन में मूल रूप से महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के अलावा कार्य स्थल पर यौन दुर्व्यवहार के मुद्दे को उठाया जा रहा है.