कोहली के लिये कुछ भी असंभव नहीं है: रवि शास्त्री
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कोहली ने दूसरी पारी में 104 रन बनाकर 18वां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट के नाम क्रिकेट में 50 इंटरनेशनल शतक दर्ज हो गए.
कोलकाता: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में कोहली ने दूसरी पारी में 104 रन बनाकर 18वां टेस्ट शतक पूरा किया. इसके साथ ही विराट के नाम क्रिकेट में 50 इंटरनेशनल शतक दर्ज हो गए. विराट की इस उपलब्धि पर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि भारतीय कप्तान के लिये ‘कुछ भी असंभव नहीं’है.
कोहली अब तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों से आधे पर पहुंच गये हैं और मौजूदा समय में वे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके बारे में कहा जा सकता है कि वह इस रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं.
शास्त्री ने भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद एक कार्यक्रम के बाद कहा, ‘‘कुछ भी असंभव नहीं है. वह (कोहली) बेहतरीन खिलाड़ी है और मैं बहुत खुश हूं. ’’
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली को बेजोड़ क्रिकेटर करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘यह उसकी (कोहली) जादुई पारी थी. वह कप्तान के रूप में बहुत अच्छा है. उसे अभी लंबा रास्ता तय करना है. ’’