Avesh Khan: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में तेज गेंदबाज आवेश खान का अब तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले आवेश ने आंध्रा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम की 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में मध्य प्रदेश की टीम आंध्रा के स्कोर से 151 रन पीछे रह गई थी. इसके बाद आवेश ने आंध्रा की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, जिससे आंध्रा की टीम सिर्फ 93 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. आवेश इस रणजी सीजन में अब तक 7 मुकाबलों में 36 विकेट हासिल कर चुके हैं.


अपने इस शानदार प्रदर्शन को लेकर आवेश खान ने मैच के बाद कहा कि तीसरे दिन के खेल के दौरान हमारे पास एक लंबा सत्र था और पंडित सर ने यह साफ कर दिया था कि यदि हमें एक चैंपियन टीम की तरह खेलना है तो हमें विपक्षी टीम को 100 रनों के भीतर ही समेटना होगा. ताकि हमें 250 तक ही लक्ष्य का पीछा करना हो. हम ऐसा करना चाहते थे और मुझे काफी खुशी है कि हम अपनी योजना में कामयाब हो सके.


भारतीय टीम में अपनी वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर आवेश खान ने कहा कि मैं 2 बार टीम से अंदर और बाहर जा चुका हूं. लोग इस बात को लेकर अंदाजा लगाते हैं कि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, क्योंकि कुछ मौकों पर मैं काफी महंगा साबित हुआ था. लेकिन आज की क्रिकेट में 10 में से 6 बार किसी गेंदबाज का खराब दिन हो सकता है. मैं इसको लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं कर रहा हूं लेकिन यही सच्चाई है. अब मैंने इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए वर्तमान में रहने का फैसला किया है. जब भी चयन होगा उसी समय होगा, क्योंकि प्रदर्शन करना मेरे हाथ में है ना कि चयन और इसीलिए मैंने इन सभी बातों को लेकर सोचना छोड़ दिया है.


मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं


आवेश खान ने अभी तक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 15 टी20 और 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दोनों ही फॉर्मेट में उनके नाम कुल 16 विकेट दर्ज हैं. आवेश ने रणजी के इस सीजन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलना है.


खान ने कहा कि मैं भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेल चुका हूं अब मेरा लक्ष्य भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह को पक्का करना है और इसके लिए मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मैं मध्य प्रदेश के लिए रणजी में खेलते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभाना चाहता हूं ताकि टीम को आगे लेकर जा सकूं और आंध्रा के खिलाफ मिली यह जीत पूरी टीम की मेहनत है.


ये भी पढ़े...


Asia Cup 2023: बहरीन में जय शाह और नजम सेठी की मुलाकात, क्या एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया?