Sanju Samson: 'क्या टीम उन्हें मौका...', संजू सैमसन के शतक के बाद गौतम ने सिलेक्टर्स पर दागे 'गंभीर' सवाल
Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स पर सवाल दागते हुए कहा अब देखना होगा कि क्या सिलेक्टर्स उन्हें टीम में चुनते हैं या नहीं.
Gautam Gambhir On Sanju Samson: संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी. गुरुवार (21 दिसंबर) को खेले गए सीरीज़ डिसाइडर में संजू ने 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. इस शतक शतक से संजू के करियर को बूस्ट ज़रूर मिलेगा. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने सिलेक्टर्स से सवाल करते हुए कहा कि देखना होगा कि क्या टीम उन्हें मौका देगी या नहीं?
संजू नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं. उनका टीम में अंदर-बाहर होना लगा रहता है. गंभीर का कहना है कि शतक के बाद सिलेक्टर्स पर संजू को टीम में चुनने का दवाब बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि संजू को वनडे फॉर्मेट में खिलाना चाहिए. गंभीर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से बात करते हुए कहा, "हम सबको पता है कि उनके पास कितना टैलेंट है. सिर्फ हम नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी पारियां देखने वाला हर शख्स जानता है कि वो कितने टैलेंटेड हैं."
संजू के अफ्रीका के खिलाफ शतक को लेकर गंभीर ने कहा, "इस पारी के उनका करियर रिस्टार्ट हो गया. जब आप शतक लगाते हो, तब सिलेक्टर्स अपसे सिर्फ प्रभावित नहीं होते बल्कि उन पर इस बात का दवाब भी होता है कि वो आपको सिलेक्ट करें. अब देखना होगा कि टीम संजू को कितने मौके देती है, क्योंकि अगले वनडे वर्ल्ड कप में अभी वक़्त है."
पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया कि सैमसन टीम इंडिया के लिए किस तरह उपयोगी हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "भारत के पास हमेशा के मज़बूत टॉप ऑर्डर रहा है, लेकिन सैमसन टीम के मिडिल ऑर्डर को मज़बूती दे सकते हैं. इस पारी के साथ संजू ने अपना करियर फिर से शुरू किया है."
ये भी पढ़ें...