NPL 2024 Final: किसी को कार तो किसी बाइक, नेपाल प्रीमियर लीग की चैंपियन जनकपुर पर पैसों की भी बारिश
Nepal Premier League 2024 Final: जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. वह पहले सीजन की चैंपियन बन गई है. उसने फाइनल में सुदूर पश्चिम को हराया.
Nepal Premier League 2024 Final: नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच जनकपुर बोल्ट्स और सुदूर पश्चिम के बीच खेला गया. जनकपुर ने सुदूर पश्चिम को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. जनकपुर पहले सीजन की चैंपियन टीम बन गई है. दीपेंद्र सिंह ऐरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें इनाम के तौर पर एक कार मिली है. दीपेंद्र सुदूर पश्चिम के कप्तान हैं. उन्होंने 9 मैचों में 227 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 9 विकेट भी झटके.
फाइनल मैच में सुदूर पश्चिम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए. इस दौरान सैफ जैब ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने 43 गेंदों में 69 रन बनाए. जबकि बिनोद भंडारी ने 41 रनों की दमदार पारी खेली. कप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी 9 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में जनकपुर ने 5 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए लाहिरु मिलंथा ने मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए.
पहले सीजन की चैंपियन बनी जनकपुर बोल्ट्स -
जनकपुर के लिए फाइनल मैच की जीत ऐतिहासिक हो गई है. वह नेपाल प्रीमियर लीग के पहले सीजन की चैंपियन बनी है. जनकपुर के लिए मिलंथा ने दमदार प्रदर्शन किया. वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे. उन्होंने 10 मैचों में 293 रन बनाए. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए. नीशम ने भी टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 247 रन बनाए.
इनाम के तौर पर किसे-कितना मिला पैसा -
जनकपुर बोल्ट्स को प्राइज मनी के तौर पर 11 मिलियन नेपाली रुपया मिला है. जेम्स नीशम को इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है. उन्हें इनाम के तौर पर 2 लाख नेपाली रुपए मिले हैं. ललित राजबंशी को बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें इलेक्ट्रिक बाइक मिली है. वहीं दीपेंद्र सिंह को एक कार मिली है.
Presenting the 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 of the #SBLNPL Season 1 - The Janakpur Bolts! 🏆🤩#HamroJeet | #NepalCricket | #NcellForFans pic.twitter.com/IwFRgSP4f1
— Nepal Premier League (@OfficialNPLT20) December 21, 2024
𝐄𝐜𝐡𝐨𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐠𝐥𝐨𝐫𝐲! 🤩🎉#SBLNPL | #HamroJeet | #NepalCricket | #NcellForFans pic.twitter.com/epKDpcHOAw
— Nepal Premier League (@OfficialNPLT20) December 21, 2024
The 𝐂𝐑𝐎𝐖𝐍𝐄𝐃 Kings of #SBLNPL! 👑🤩#SBLNPL | #HamroJeet | #NepalCricket | #NcellForFans pic.twitter.com/X7FhpzkDQe
— Nepal Premier League (@OfficialNPLT20) December 21, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: पहले कोहली और अब जडेजा पर निशाना, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया को बना रही शिकार?