Nupur Sharma Controversy Paigambar Muhammad: भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें कई लोग घायल भी हुए. बीजेपी ने नूपुर को उनके विवादित बयान के बाद कार्रवाई भी की. लेकिन इसके बावजूद मामला शांत नहीं हुआ. इसको लेकर क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने बयान दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि लगता नहीं है कि यह 21वीं सदी का भारत है. वेंकटेश के साथ-साथ गौतम गंभीर और शोएब अख्तर की भी प्रतिक्रिया आई है.
नूपुर के बयान के बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हुआ. इसी सिलसिले में कर्नाटक में एक जगह उनके पुतले को फांसी पर लटका दिया गया. वेंकटेश ने इसकी तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, नूपुर शर्मा के पुतले को कर्नाटक में फांसी पर लटका दिया गया है. यह देखकर लगता नहीं कि यह 21वीं सदी का भारत है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, माफी मांग चुकी महिला के खिलाफ पूरे देश में नफरत का माहौल है और उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस पर तथाकथित धर्मनिरपेक्ष उदारवादियों की चुप्पी बहरा कर देने वाली है.
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट कर विचार जाहिर किए. उन्होंने लिखा, हमारे लिए पैगम्बर मोहम्मद सब कुछ हैं. हमारा जीना-मरना और कुछ भी करना सब उनके लिए है.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli & Anushka Sharma: परिवार संग छुट्टियां मनाकर लौटे विराट कोहली, वामिका भी आई नजर