Nurul Hasan on Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बुधवार रात को भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जहां बांग्लादेश को डकवर्थ-लुईस नियम के हिसाब से 5 रन की शिकस्त मिली. इस मैच ने कुछ विवादों को भी जन्म दिया. इनमें विराट कोहली के करने पर अंपायर द्वारा 'नो-बॉल' देना और मैदान गीला होने के बावजूद मैच कराया जाने जैसे विवादित फैसले शामिल हैं. इसमें एक और विवाद विराट कोहली की 'फेक फील्डिंग' को लेकर भी सामने आया है.
बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नुरुल हसन ने आरोप लगाया है कि बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली ने 'फेक फील्डिंग' की. उन्होंने यह भी कहा कि अंपायर अगर इस पर एक्शन लेते और टीम इंडिया पर पेनल्टी लगाते तो मैच का नतीजा बांग्लादेश के पक्ष में होता.
मैच के बाद नुरुल हसन ने बांग्लादेश की हार का कारण बता रहे थे. इस दौरान उन्होंने मैदान के गीले होने को अहम फैक्टर बताया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के 'फेक थ्रो' की बात भी कही. उन्होंने कहा, 'हम सभी ने देखा कि मैदान गीला था. इसके साथ ही वहां एक फेक थ्रो भी था. इस पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती थी. ऐसा होता तो मैच हमारे पक्ष में होता लेकिन बदकिस्मती से इसे भी नजरअंदाज कर दिया गया.'
नुरुल हसन का आरोप कितना सही?
वैसे, नुरुल हसन ने यह आरोप गलत नहीं लगाए हैं. बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर में जब अर्शदीप बल्लेबाजी छोर की ओर बॉल थ्रो कर चुके थे, तब विराट कोहली ने यह अवैध एक्शन किया था. नियम 41.5.1 के मुताबिक, अगर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम की ओर से किसी भी तरह का ऐसा एक्शन जानबूझकर किया जाता है जिससे बल्लेबाज की एकाग्रता भंग होती है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल दे सकते हैं और बल्लेबाजी टीम को अतिरिक्त 5 रन दे सकते हैं.
बहरहाल इन तमाम विवादों के बीच अंत में भारतीय टीम ने यह मुकाबला बेहद करीब से जीत लिया. सेमीफाइनल की दावेदारी के लिए अब टीम इंडिया सबसे आगे हो गई है. वहीं बांग्लादेश की उम्मीदें कुछ बड़े उलटफेरों पर टिकी हुई है.
यह भी पढ़ें...
T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में
T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'