ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप हैमस्ट्रिंग की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. नुवान प्रदीप को यह चोट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान लगी है.


इससे पहले प्रदीप को न्यूजीलैंड दौरे पर भी श्रीलंका के टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. श्रीलंका के अनुभवी पेस बैटरी में से एक प्रदीप का इस तरह से चोटिल होकर टीम से रहना किसी बड़े झटके कम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के तेज पिचों पर श्रीलंका के लिए प्रदीप बहुत ही कारगर साबित हो सकते थे.


प्रदीप श्रीलंका के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच में अक्टूबर 2017 में मैदान पर उतरे थे. प्रदीप के चोटिल होने के बाद श्रीलंकाई टीम ने अभी तक उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी की नाम की घोषणा नहीं की है.


इससे पहले कुशल मेंडिस की चोट भी श्रीलंकाई टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मेंडिस को फिट घोषित कर दिया गया है.


ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 24 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.