कानपुर: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने मार्टिन गुप्टिल को पवेलियन भेजकर पहला झटका दिया ने भारत की पहली पारी में 318 रन के जवाब में खेलने उतरी  न्यूजीलैंड की टीम ने लंच तक एक विकेट पर 71 रन बनाकर ठोस जवाब दिया.



 



यादव ने गुप्टिल को 21 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया जिसके बाद कप्तान विलियमसन (21) और सलामी बल्लेबाज टाम लैथम (250 ने दूसरे विकेट के लिए लंच तक 36 रन की अटूट साझेदारी की.



 



इससे पहले भारत ने दिन की शुरूआत नौ विकेट पर 291 रन से की. रविंद्र जडेजा (नाबाद 42) ने कुछ अच्छे शॉट लगाकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया और उमेश यादव (09) के साथ अंतिम विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की.



 



बायें हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने ट्रेंट बोल्ट की शॉर्ट गेंद पर पुल शाट खेले और बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया. भारत ने अपने कल के स्कोर में 27 रन जोड़ने के बाद यादव का विकेट गंवाया जिन्होंने तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमाया.



 



न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जडेजा को गेंद थमा दी लेकिन ना तो उन्हें और ना ही दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लंच तक कोई विकेट मिला.



 



 



कोहली ने सिर्फ एक ओवर के बाद यादव को गेंदबाजी से हटा दिया लेकिन जब वह अगले स्पैल के लिए लौटे तो उन्होंने अंदर की ओर स्विंग होती गेंद पर गुप्टिल (21) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. गुप्टिल का खराब प्रदर्शन जारी रहा. वह पिछली सात पारियां में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ पाए हैं.



 



गुप्टिल जब क्रीज पर थे तो न्यूजीलैंड ने कुछ बाउंड्री लगाई लेकिन इसके बाद विलियमसन और लैथम ने सतर्कता से बल्लेबाजी की और स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी. विलियमसन ने अश्विन पर स्वीप के साथ अपना पहला चौका मारा और फिर इस आफ स्पिनर की फुलटास को लेग साइड बाउंड्री पर चार रन के लिए भेजा.