नई दिल्ली/ऑकलैंड: पहले दिन ही टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने के बाद अब किस्मत न्यूज़ीलैंड का साथ नहीं दे रही है. न्यूलैंड्स के ईडन पार्क मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन के बाद तीसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया है.
तीसरे दिन सिर्फ 17 गेंदों का ही खेल संभव हो सका, जिसमें किवी टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ सकी. इसी बीच हालांकि हेनरी निकोलस अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. वह 152 गेंदों में तीन चौके लगाकर 52 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ बीजे वाटलिंग 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इस टेस्ट मैच में अभी तक न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत है. उसने अपने पहली पारी में तीसरे दिन तक चार विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं और मेहमानों पर 175 रनों की बढ़त ले ली है.
दूसरे दिन भी ज्यादा खेल नहीं हो सका था, लेकिन कप्तान केन विलियमसन अपना 18वां टेस्ट शतक पूरा कर इतिहास रचने में सफल रहे थे. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे.
इससे पहले ट्रैंट बोल्ट के छह और टिम साउदी के चार विकेट के दम पर किवी टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 58 रनों पर ही समेट दिया था. पहले दिन के खेल के लिहाज़ से न्यूज़ीलैंड की टीम ने इस मुकाबले पर अपनी पकड़ तो मजबूत बना ली है. लेकिन बारिश ने पिछले दो दिनों से उसके लिए मुश्किल पैदा कर दी है. अब टेस्ट मैच में सिर्फ दो दिन का खेल बाकी है और अगर आगे भी बारिश का खलल पड़ता है तो फिर मुकाबले ड्रॉ की तरफ बढ़ सकता है.