NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी मात, वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका
NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रनों पर ही सिमट गई.
LIVE
Background
वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर ये मैसेज दे दिया है कि इस बार वो खिताब पर मजबूती के साथ दावा ठोंक रहा है. वहीं खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम संभल गई है. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को हराकर ये मैसेज दे दिया है कि उसे किसी भी हालत में कम नहीं आंका जा सकता है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और अफगानिस्तान के स्पिनर्स के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर नहीं थमना है. बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई थी. लेकिन एक मैच खेलते ही केन विलियमसन दोबारा से चोटिल हो गए. केन विलियमसन का इस मुकाबले से बाहर रहना तय है. टीम की कमान टॉम लॉथम के हाथों में रहेगी. इसके अलावा ओपनर विल यंग की टीम में वापसी होगी. इतना ही नहीं रचिन रवींद्र को एक बार फिर से नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया जाएगा. हालांकि तेज गेंदबाज टिम साउदी अब तक चोट से उभर नहीं पाए हैं. साउदी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए कब उपलब्ध होंगे इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सका.
अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ फॉर्म में नज़र आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई थी. अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिन गेंदबाज मुजिब उर रहमान और राशिद खान हैं. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से तो कमाल किया ही बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान देने में कामयाब रहे. नूर अहमद को इस मैच में भी बाहर ही बैठना पड़ सकता है. अफगानिस्तान उम्मीद करेगा कि पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दें.
NZ vs AFG Full Match Highlights: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 139 रनों से हराया
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 139 रनों से हरा दिया. 2023 वर्ल्ड कप में कीवी टीम की यह लगातार चौथी जीत है. न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स 71 और टॉम लाथम 68 की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 288 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 139 रनों पर ही ढेर हो गई. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट हासिल किए.
NZ vs AFG Live Score: राशिद खान आउट
34वें ओवर में 134 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया. राशिद खान के रूप में अफगान को सातवां झटका लगा. राशिद खान 13 गेंदों में आठ रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने.
NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा
31वें ओवर में 125 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नबी 9 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. नबी को मिचेल सैंटनर ने बोल्ड किया.
AFG vs NZ Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 120 के पार
30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन हो गया है. इकराम अली खिल 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 और मोहम्मद नबी तीन पर हैं.
NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा
29वें ओवर में 107 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह 62 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. रहमत शाह को रचिन रवींद्र ने पवेलियन भेजा.