NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से दी मात, वर्ल्ड कप में लगाया जीत का चौका

NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रनों पर ही सिमट गई.

एबीपी लाइव Last Updated: 18 Oct 2023 09:00 PM
NZ vs AFG Full Match Highlights: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 139 रनों से हराया

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 139 रनों से हरा दिया. 2023 वर्ल्ड कप में कीवी टीम की यह लगातार चौथी जीत है. न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स 71 और टॉम लाथम 68 की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 288 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 139 रनों पर ही ढेर हो गई. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट झटके. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट हासिल किए. 

NZ vs AFG Live Score: राशिद खान आउट

34वें ओवर में 134 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने सातवां विकेट गंवा दिया. राशिद खान के रूप में अफगान को सातवां झटका लगा. राशिद खान 13 गेंदों में आठ रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. 

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा

31वें ओवर में 125 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने छठा विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद नबी 9 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. नबी को मिचेल सैंटनर ने बोल्ड किया. 

AFG vs NZ Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 120 के पार

30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 121 रन हो गया है. इकराम अली खिल 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 17 और मोहम्मद नबी तीन पर हैं. 

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का पांचवां विकेट गिरा

29वें ओवर में 107 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. रहमत शाह 62 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. रहमत शाह को रचिन रवींद्र ने पवेलियन भेजा.  

NZ vs AFG Live Score: अजमतुल्लाह ओमरजई आउट

26वें ओवर में 97 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने चौथा विकेट गंवा दिया है. अजमतुल्लाह ओमरजई 32 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. ओमरजई को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा. 

NZ vs AFG Live Score: रहमत शाह और अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

रहमत शाह और अजमतुल्लाह ओमरजई के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. रहमत 55 गेंदों में 29 ओमरजई 31 गेंदों में 27 रनों पर हैं. 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है.  

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 68/3

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन है. ओमरजई 11 गेंदों में छह और रहमत शाह 44 गेंदों में 24 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का स्कोर 56/3

17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 56 रन है. रहमत शाह 34 गेंदों में एक चौके की मदद से 18 और अजमतुल्लाह ओमरजई दो पर हैं. 

NZ vs AFG Live Score: हशमतुल्लाह शाहिदी आउट

14वें ओवर में 43 के स्कोर पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 29 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा. 

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का रन बनाना मुश्किल

अफगानिस्तान के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 28 रन है. रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी क्रीज पर हैं. 

NZ vs AFG Live Score: इब्राहिम जादरान 14 रन बनाकर आउट

सातवें ओवर में 27 के स्कोर पर ही अफगानिस्तान ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. पहले मैट हेनरी ने रहमानुल्लाह गुरबाज को बोल्ड किया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने इब्राहिम जादरान को कैच आउट किया. 

NZ vs AFG Live Score: 27 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा

छठे ओवर में 27 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. रहमानुल्लाह गुरबाज 21 गेंदों में एक छक्के की बदलौत 11 रन बनाकर आउट हुए. 

NZ vs AFG Live Score: 4 ओवर के बाद स्कोर 13-0

4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज 17 गेंदों में चार और इब्राहिम जादरान सात गेंद में सात रन पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: ट्रेंट बोल्ट को मिल रही है मदद

चेन्नई की धीमी पिच पर भी ट्रेंट बोल्ट की गेंद स्विंग हो रही है. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग आए हैं. कीवी टीम ने अफगान को 289 रनों का लक्ष्य दिया है. 

NZ vs AFG 1st Innings Highlights: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दिया 289 रनों का लक्ष्य

चेन्नई के एमए चिदंबरम की धीमी पिच पर न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 288 रन बनाए. 110 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ग्लेन फिलिप्स ने 71 और टॉम लाथम ने 68 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में मार्क चैपमैन ने सिर्फ 12 गेंदो में नाबाद 25 रन बनाए. अफगान के लिए ओमजरजई और नवीन उल हक ने दो-दो विकेट झटके.  

NZ vs AFG Live: 49 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 277

49वें ओवर में कुल 20 रन आए. इसके साथ ही न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 277 रन हो गया है. मार्क चैपमैन 8 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. वह 2 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. 

NZ vs AFG Live Score: नवीन उल हक ने टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स को भेजा पवेलियन

48वें ओवर में नवीन उल हक ने दो विकेट लेकर अफगानिस्तान की वापसी कराई है. उन्होंने दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट कर दिया. ग्लेन फिलिप्स 80 गेंदों में 71 और टॉम लाथम 74 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए. 

NZ vs AFG Live Score: टॉम लाथम का अर्धशतक, न्यूजीलैंड का स्कोर 250 के पार

47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 254 रन हो गया है. इस बीच छक्का लगाकर टॉम लाथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 73 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 68 पर आ गए हैं. उनके साथ ग्लेन फिलिप्स 71 पर हैं. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का पलटवार, तेजी से बन रहे रन

ग्लेन फिलिप्स ने 45वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन है. ग्लेन फिलिप्स 76 गेंदों में 67 और टॉम लाथम 64 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: ग्लेन फिलिप्स का अर्धशतक

ग्लेन फिलिप्स ने 69 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत अर्धशतक पूरा कर लिया. वहीं टॉम लाथम 41 पर हैं. दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 43 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 205 रन है. 

NZ vs AFG Live Score: कीवी टीम का स्कोर 181/4

अफगानिस्तान के गेंदबाजों कीवी बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने नहीं दे रहे हैं. 39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 181 रन है. लाथम 32 और फिलिप्स 36 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड की वापसी करा दी है. 35 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 163 रन हो गया है. लाथम 25 और फिलिप्स 26 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 150 के पार हो गया है. ग्लेन फिलिप्स और टॉम लाथम ने कीवी टीम की वापसी करा दी है. फिलिप्स दो चौकों की मदद से 19 और लाथम एक चौके की मदद से 23 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 33 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन है. 

NZ vs AFG Live Score: कसी हुई गेंदबाजी कर रहे अफगान गेंदबाज

अफगानिस्तान के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. 31 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन है. ग्लेन फिलिप्स 19 और टॉम लाथम 12 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 120-4

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन है. अफगान गेंदबाजों ने मैच में दमदार वापसी कर ली है. 109 रन पर कीवी टीम का एक विकेट था, लेकिन 110 पर 4 विकेट हो गए. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 117-4

24 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन है. ग्लेन फिलिप्स 9 गेंदों में दो और टॉम लाथम पांच गेंद में चार रन पर हैं. न्यूजीलैंड की पारी शानदार शुरुआत के बाद एकदम से लड़खड़ा गई है. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड ने 9 गेंदों में गंवाए तीन विकेट

शानदार शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी एकदम से लड़खड़ा गई है. सिर्फ 9 गेंदों में कीवी टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. पहले रचिन रविंद्र 41 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए. फिर विल यंग भी 54 के स्कोर पर चलते बने. इसके अगले ओवर में राशिद खान ने डेरिल मिचेल को भी चलता कर दिया. अजमतुल्लाह ओमरजई ने एक ओवर में दो विकेट झटके. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 109/1

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 109 रन हो गया है. रचिन रवींद्र 40 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 32 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं विल यंग 63 गेंदों में 54 पर हैं. वह अब तक 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. 

NZ vs NED Live Score: विल यंग ने जड़ा अर्धशतक

विल यंग ने 58 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की बदौलत अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं रचिन रवींद्र 31 गेंदों में 23 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 18 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर एक विकेट पर 98 रन है.  

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 80/1

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अब गियर बदल दिए हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 80 रन हो गया है. विल यंग 48 गेंदों में 44 और रचिन रवींद्र 24 गेंदों में 15 रनों पर खेल रहे हैं. यंग तीन चौके और तीन छक्के लगा चुके हैं. वहीं रवींद्र ने एक छक्का जड़ा है. 

NZ vs AFG Live Score: मोहम्मद नबी के ओवर में आए दो छक्के

13वां ओवर मोहम्मद नबी ने किया. इस ओवर में दो छक्के समेत 15 रन आए. 13 ओवर के बाद अब न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 65 रन हो गया है. विल यंग 34 और रचिन रवींद्र 10 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 50 रन है. विल यंग 40 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 27 पर खेल रहे हैं. उनके साथ रचिन रवींद्र 14 गेंदों में दो रन पर खेल रहे हैं. 

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 42/1

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. विल यंग 32 गेंदों में 22 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. उनके साथ रचिन रवींद्र हैं. उन्होंने अभी खाता नहीं खोला है. 

NZ vs AFG Live Score: डेवोन कॉनवे आउट

सातवें ओवर में न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा. ओपनर डेवोन कॉनवे 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे को मुजीब उर रहमान ने पवेलियन भेजा. अब रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं. 

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी

अफगानिस्तान के गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. कीवी ओपनर्स को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला है. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है.

NZ vs AFG Live Score: संभलकर खेल रहे हैं कीवी ओपनर्स

कीवी ओपनर्स संभलकर खेल रहे हैं. तीन ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन है. अफगानिस्तान के पास विल यंग को आउट करने का मौका था. लेकिन यंग का कैच रहमत ने छोड़ दिया.

NZ vs AFG Live Score: न्यूजीलैंड की पारी का आगाज हुआ

न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग और डेविड कॉन्वे ने पारी का आगाज किया है. मुजीब अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर डाल रहे हैं. एक ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के दो रन है.

NZ Vs AFG Live: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

NZ Vs AFG Live: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.

NZ vs AFG Live Score: अफगानिस्तान ने जीता टॉस

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पिच को देखते हुए अफगानिस्तान का फैसला निर्णायक साबित हो सकता है. केन विलियमसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. विल यंग की कीवी टीम में वापसी हुई है.

NZ Vs AFG Live: पिच पर स्पिनर्स को मिलेगी मदद

टॉस से पहले पिच रिपोर्ट सामने आ गई है. पिच पर घास नहीं के बराबर है. एक बात साफ है कि इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के कड़ी टक्कर मिल सकती है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के अपडेट्स हासिल करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

बैकग्राउंड

वर्ल्ड कप के 16वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड के साथ है. न्यूजीलैंड ने अपने पहले तीनों मुकाबले जीतकर ये मैसेज दे दिया है कि इस बार वो खिताब पर मजबूती के साथ दावा ठोंक रहा है. वहीं खराब शुरुआत के बाद अफगानिस्तान की टीम संभल गई है. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप विजेता इंग्लैंड को हराकर ये मैसेज दे दिया है कि उसे किसी भी हालत में कम नहीं आंका जा सकता है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों और अफगानिस्तान के स्पिनर्स के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है. 


न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या खिलाड़ियों के चोटिल होने का दौर नहीं थमना है. बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई थी. लेकिन एक मैच खेलते ही केन विलियमसन दोबारा से चोटिल हो गए. केन विलियमसन का इस मुकाबले से बाहर रहना तय है. टीम की कमान टॉम लॉथम के हाथों में रहेगी. इसके अलावा ओपनर विल यंग की टीम में वापसी होगी. इतना ही नहीं रचिन रवींद्र को एक बार फिर से नंबर तीन पर खेलने का मौका दिया जाएगा. हालांकि तेज गेंदबाज टिम साउदी अब तक चोट से उभर नहीं पाए हैं. साउदी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए कब उपलब्ध होंगे इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सका.


अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ फॉर्म में नज़र आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गई थी. अफगानिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसके स्पिन गेंदबाज मुजिब उर रहमान और राशिद खान हैं. इन दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ गेंद से तो कमाल किया ही बल्कि बल्ले से भी अहम योगदान देने में कामयाब रहे. नूर अहमद को इस मैच में भी बाहर ही बैठना पड़ सकता है. अफगानिस्तान उम्मीद करेगा कि पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.