NZ vs AFG Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (18 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ंत होगी. इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अब तक अजेय रही है. उसने अपने तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. उधर, अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी है..


न्यूजीलैंड की टीम निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के मुकाबले बेहद मजबूत है लेकिन आज मुकाबला चेन्नई में है, जहां हमेशा से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती आई है और अफगानिस्तान का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन आक्रमण ही है. ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
आज का मैच चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हमेशा की तरह आज भी यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद उपलब्ध रहेगी. वैसे, यहां कभी-कभी तेज गेंदबाज भी हावी रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में यहां हुए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया था. दूसरे मैच में भी कीवी फास्ट बॉलर्स अफगानिस्तान के खिलाफ घातक साबित हुए थे. हालांकि इस वर्ल्ड कप के इन दोनों मैचों में ज्यादा विकेट स्पिनर्स के हिस्से ही आए थे. आज का मैच फ्रेश पिच पर होगा. एक तरफ की बाउंड्री छोटी होगी और दूसरी ओर की बाउंड्री बड़ी होगी.


कैसा होगा मौसम का मिजाज?
मैच के एक दिन पहले चेन्नई में हल्की बारिश हुई है लेकिन आज मौसम साफ रहेगा. तापमान 32 डिग्री तक जा सकता है. रात में औस गिरने की संभावना कम है. ऐसे में रन चेज पिछले मुकाबलों की तुलना में आसान नहीं होगा. पिछले दोनों मैचों में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी.


कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?


न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.


अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.


यह भी पढ़ें...


Roelof van der Merwe: दक्षिण अफ्रीका को कैसे उसके देश के खिलाड़ी ने ही दी मात?