Tom Latham Statement In Hindi: बुधवार को 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हरा दिया. विश्व कप में यह कीवी टीम की लगातार चौथी जीत है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 288 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम को 139 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह कीवी टीम को 149 रनों से जीत मिली. वर्ल्ड कप में कीवी टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने बड़ा बयान दिया है. 


अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप मैच में बुधवार को 149 रन की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि शुरुआती चार मैचों में जीत से मिली लय को उनकी टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी मुकाबलों में जारी रखना चाहेगी. 


नियमित कप्तान केन विलियमसन के चोटिल होने के कारण लाथम टीम की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कहा, "कुछ अच्छे प्रदर्शन से हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमारे पास एक हफ्ते का समय है और फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे. हमें इस लय के जारी रहने की उम्मीद है."


न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (74 गेंद में 68 रन) और युवा बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (80 गेंद में 71 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी के दम पर छह विकेट पर 288 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 34.4 ओवर में 139 रन पर समेट दिया. मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए. 


लाथम ने कहा कि अफगानिस्तान ने कई बार उनकी टीम पर दबाव बनाया, लेकिन उनकी टीम इससे निपटने में सफल रही. लाथम ने कहा, "हमने शानदार शुरुआत की. यह कमाल का प्रदर्शन था. हमें कई बार दबाव में डाला गया, लेकिन पारी के आखिर में हम प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे."


उन्होंने आगे कहा, "कम अंतराल (एक रन के अंदर) में तीन विकेट गंवाने के बाद हम अच्छी साझेदारी करने में सफल रहे. हमारी कोशिश पारी के आखिर तक खेलने की थी. हमें कुछ मौके मिले और हमने उन मौकों का फायदा उठाया. फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी की, उसने मुझ पर दबाव नहीं आने दिया."


IND vs BAN: भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स