NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
AFG vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान आमने-सामने है. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्थिति एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है.
NZ vs AFG Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. यहां अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम में चोटिल केन विलियमसन की जगह विल यंग की वापसी हुई है. अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
अफगान कप्तान शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा है, 'हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. कारण यह है कि दूसरी पारी में औस एक बड़ा फैक्टर साबित होगी. हमने इस पर काफी सोचा है और विपक्षी टीम की ताकत के आधार पर फैसला किया है. हम उन्हें कम स्कोर पर रोकने की पूरी कोशिश करेंगे.'
विलियमसन की गैर मौजूदगी में कीवी टीम की कमान संभाल रहे टॉस लाथम ने कहा, 'यह एक अच्छी विकेट नजर आ रही है. पहले बल्लेबाजी करना हमारे लिए अच्छा ही है. उम्मीद है हम स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल बनाएंगे. हमारी टीम में विलियमसन की जगह विल यंग आए हैं.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
चेपॉक की पिच हमेशा की तरह आज भी स्पिनर्स को ज्यादा मदद देगी. वैसे, यहां कभी-कभी तेज गेंदबाज भी हावी रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में यहां हुए दोनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया है. इन दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल रही है.
वर्ल्ड कप 2023 में अजेय है न्यूजीलैंड टीम
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड अब तक अजेय रही है. उसने अपने तीनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते हैं. उधर, अफगानिस्तान ने अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी है. न्यूजीलैंड की टीम निश्चित तौर पर अफगानिस्तान के मुकाबले बेहद मजबूत है लेकिन आज मुकाबला चेन्नई में है, जहां हमेशा से स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलती आई है और अफगानिस्तान का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन आक्रमण ही है. ऐसे में मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है.
यह भी पढ़ें...
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी मुश्किल में पाकिस्तान टीम, प्लेइंग-11 बनाना तक मुमकिन नहीं