NZ vs AUS: न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन, पहली बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब
T20 WC 2021, Match 45, NZ vs AUS: न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
LIVE
Background
T20 WC 2021 Final Match: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खिताबी मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी. पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है.
न्यूजीलैंड की टीम को लगा झटका, कॉन्वे चोटिल होकर मैच से बाहर
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) हाथ में चोट की वजह से फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. कॉन्वे ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 46 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था. चोटिल कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में टिम सीफर्ट को शामिल किया जा सकता है. अगर सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो वे ही विकेटकीपिंग करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
टिम साउदी के ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों का टारगेट 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिशेल मार्श रहे, जिन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले में 53 रनों की अहम पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों में 11 रनों की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है और अब न्यूजीलैंड के गेंदबाज औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं. एडम मिल्ने ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों में 11 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/2
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 18 गेंदों में 14 रन चाहिए
ट्रेंट बोल्ट अपना आखिरी ओवर करने आए. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल मार्श ने करारा प्रहार किया और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 159/2
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 24 रनों की जरूरत
टिम साउदी के इस ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया. इसके बाद साउदी ने एक वाइड बॉल फेंकी. अगली गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए महज 24 रनों की दरकार है. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/2
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों में 37 रनों की जरूरत
गेंदबाजी के लिए एडम मिल्ने को वापस लाया गया. हालांकि उनका यह ओवर काफी महंगा रहा और मैक्सवेल ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच चुकी है और जीत के लिए अब 30 गेंदों पर केवल 37 रनों की जरूरत है. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/2