NZ vs AUS: न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन, पहली बार जीता टी20 विश्व कप का खिताब
T20 WC 2021, Match 45, NZ vs AUS: न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टिम साउदी के ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों का टारगेट 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के हीरो मिशेल मार्श रहे, जिन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने फाइनल मुकाबले में 53 रनों की अहम पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी है और अब न्यूजीलैंड के गेंदबाज औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं. एडम मिल्ने ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 12 गेंदों में 11 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/2
ट्रेंट बोल्ट अपना आखिरी ओवर करने आए. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल मार्श ने करारा प्रहार किया और गेंद को 4 रनों के लिए भेज दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 159/2
टिम साउदी के इस ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका लगाया. इसके बाद साउदी ने एक वाइड बॉल फेंकी. अगली गेंद पर मैक्सवेल ने छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए महज 24 रनों की दरकार है. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/2
गेंदबाजी के लिए एडम मिल्ने को वापस लाया गया. हालांकि उनका यह ओवर काफी महंगा रहा और मैक्सवेल ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया जीत के करीब पहुंच चुकी है और जीत के लिए अब 30 गेंदों पर केवल 37 रनों की जरूरत है. 15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/2
ईश सोढ़ी के इस ओवर की पहली गेंद पर मिशेल मार्श ने करारा छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ओवर की तीसरी गेंद पर मार्श ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और मजबूत कर दी. इस ओवर में सोढ़ी ने कई वाइड बॉल फेंकीं. न्यूजीलैंड के हाथों से लगभग यह मैच निकल चुका है. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 125/2
न्यूजीलैंड ने अपने सबसे सफल गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अटैक पर लगाया और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे डेविड वॉर्नर को 53 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने ग्लेन मैक्सवेल आए हैं. बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड की टीम की मैच में वापसी करा दी है. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109/2
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लगातार टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. ओवर की पांचवीं गेंद पर मिशेल मार्श ने करारा प्रहार करते हुए गेंद को सीमा रेखा के बाहर 4 रनों के लिए भेजा. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106/1
जेम्स नीशम के इस ओवर की शुरुआत मिशेल मार्श ने छक्का लगाकर की. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मार्श 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस दिया है और न्यूजीलैंड की टीम संघर्ष कर रही है. 11 ओवर के बाद स्कोर 97/1
इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज बेहद आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं. मिचेल सैंटनर ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया. इस ओवर में 5 रन मिले. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82/1
ईश सोढ़ी के इस ओवर में डेविड वॉर्नर ने दो चौके लगाए और स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने बहुत लंबा छक्का लगाया. वॉर्नर 42 और मिशेल मार्श 28 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. न्यूजीलैंड को अब मैच में वापसी के लिए विकेट की तलाश है. 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77/1
मिचेल सैंटनर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल मार्श ने छक्का लगा दिया. सैंटनर के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अब क्रीज पर सेट हो चुके हैं और आसानी से रन बटोर रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 60/1
पावर प्ले के बाद न्यूजीलैंड ने स्पिन अटैक के लिए ईश सोढ़ी को गेंदबाजी के लिए लगाया है. उनके इस ओवर में बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और 7 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50/1
एडम मिल्ने को अटैक पर लगाया गया है. उनका पिछला ओवर काफी महंगा रहा था. हालांकि इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. अभी तक यह मैच बराबरी पर है. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43/1
एक बार फिर गेंदबाजी करने टिम साउदी आए. ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने करारा प्रहार करते हुए लंबा छक्का लगा दिया. साउदी के इस ओवर में 10 रन मिले. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40/1
मिशेल मार्श ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया और फिर लगातार दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. एडम मिल्ने का यह ओवर काफी महंगा रहा. 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30/1
ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में आरोन फिंच ने एक चौका लगाया. हालांकि बोल्ट ने अच्छी गेंदबाजी की और फिंच को 5 रनों के निजी स्कोर पर पैवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. अब बल्लेबाजी करने मिशेल मार्श आए हैं. 3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15/1
टिम साउदी के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने आक्रामक खेल दिखाते हुए लगातार दो चौके लगाए. ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने भी सिंगल लेकर अपना खाता खोल लिया. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11/0
ऑस्ट्रेलियाई टीम 173 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है. डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने पारी की शुरुआत की है. ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया. इस ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज केवल 1 रन ही बना सके. 1 ओवर के बाद स्कोर 1/0
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले का सर्वाधिक स्कोर बनाया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली. मार्टिन गुप्टिल ने 28, डेरिल मिचेल ने 11 और ग्लेन फिलिप्स ने 18 रनों का योगदान दिया. जेम्स नीशम 13 और टीम टिम सीफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. एडम जम्पा ने एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मिशेल स्टार्क ने किया. अब तक स्टार्क सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं और उन्होंने 3 ओवर में 50 रन दिए हैं. ओवर की पहली गेंद पर सीफर्ट ने चौका लगा दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. तीसरी गेंद पर एक रन मिला. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इसकेेे बाद स्टार्क ने वाइड गेंद फेंकी. पांचवीं गेंद पर 1 रन मिला और आखिरी गेंद पर 2 रन मिले. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं.
पैट कमिंस के इस ओवर की तीसरी गेंद पर जेम्स नीशम ने छक्का जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया. एक ओवर में 2 विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के रनों की रफ्तार कम हो गई है. ओवर की आखिरी गेंद पर नीशम ने 2 रन लिए. 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 162/4
जोश हेजलवुड ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है और आप बल्लेबाजी करने जेम्स नीशम आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान विलियमसन टिके हुए हैं और तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन ने चौका लगाया. हालांकि अगली गेंद पर केन विलियमसन 85 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. बल्लेबाजी करने टिम सीफर्ट आए हैं. 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 149/4
पैट कमिंस ने इस उम्र में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बड़ा शॉट लगाने का कोई मौका नहीं दिया. हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने इस ओवर से 8 रन बटोरे. न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 17 ओवर के बाद स्कोर 144/2
मिशेल स्टार्क के इस ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर विलियमसन ने चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने एक छक्का जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर भी विलियमसन ने लगातार दो चौके जड़े. विलियमसन 42 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद स्कोर 136/2
जम्पा के इस ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने करारा प्रहार करते हुए छक्का जड़ दिया. न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. ओवर की पांचवीं गेंद पर फिलिप्स ने चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 114/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए पैट कमिंस को अटैक पर लगाया गया है. कमिंस ने पिछले ओवर में केवल 2 रन दिए थे. उन्होंने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 5 रन दिए. न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. 14 ओवर के बाद स्कोर 102/2
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ग्लेन मैक्सवेल के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वे अब तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे छोर पर ग्लेन फिलिप्स उनका साथ दे रहे हैं. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 97/2
एडम जम्पा के इस ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मार्टिन गप्टिल 28 रनों के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस को कैच दे बैठे. इस तरह न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया. अब बल्लेबाजी करने ग्लेन फिलिप्स आए हैं. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 81/2
एक बार फिर मिशेल स्टार्क को गेंदबाजी के लिए लगाया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर केन विलियमसन का कैच बाउंड्री लाइन पर फील्डर ने ड्रॉप कर दिया और उन्हें जीवनदान के साथ चौका मिल गया. अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और चौका लगा दिया. इसके बाद स्टार्क ने नो बॉल फेंकी और उस पर विलियमसन ने चौका लगा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन मिले. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 76/1
एडम जम्पा ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट खेलने का मौका नहीं दिया. न्यूजीलैंड की टीम को इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 57/1
मिशेल मार्श के इस ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर केन विलियमसन ने लगातार दो चौके जड़कर स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 51/1
ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिनर एडम जम्पा को अटैक पर लगाया गया है. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए. मार्टिन गप्टिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/1
ग्लेन मैक्सवेल अपना दूसरा ओवर करने आए. उनके एक ओवर में मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन ने 5 रन बटोरे. दोनों बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने के लिए तेजी से रन बनाने होंगे. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 37/1
जोश हेजलवुड ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 5 गेंदो पर एक भी रन नहीं दिया. आखिरी गेंद पर बल्लेबाजों ने 2 रन बटोरे. लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज न्यूजीलैंड पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 32/1
गेंदबाजी करने पैट कमिंस आए. उन्होंने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा और केवल 2 रन दिए. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1
हेज़लवुड के इस ओवर की पहली गेंद पर मार्टिन गप्टिल ने चौका लगा दिया. हालांकि इसके बाद हेजलवुड ने बढ़िया वापसी की और अच्छी गेंदें फेंकी. ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल 11 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड को पहला झटका लग चुका है और अब बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन आए हैं. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को अटैक पर लगाया गया, लेकिन उनकी पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल ने लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट करते हुए सिंगल बटोरे. 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 23/0
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया. उन्होंने शुरुआती 4 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया. पांचवी गेंद पर गप्टिल ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. हेजलवुड का यह ओवर किफायती रहा. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 13/0
न्यूजीलैंड की तरफ से फाइनल मुकाबले में मार्टिन गप्टिल और डेरिल मिचेल ने पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने पहला ओवर किया. ओवर की दूसरी गेंद पर गप्टिल ने शानदार शॉट लगाते हुए चौका लगाया और न्यूजीलैंड का खाता खोला. दोनों बल्लेबाज काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. 1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 9/0
केन विलियमसन ने कहा, "हम भी टॉस जीतते, तो पहले फील्डिंग ही करते. यह एक अच्छा विकेट है. हम एक अच्छा टोटल स्कोर करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल कॉन्वे बाहर है और उनकी जगह टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा और चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना होगा."
आरोन फिंच ने कहा, "हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे पिच थोड़ी ड्राई लग रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगी. हम अपनी उसी टीम के साथ फाइनल खेल रहे हैं. जिस तरह से हम प्रतियोगिता में टिके रहे और उसे गहराई तक ले गए, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. ज़म्पा सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और उम्मीद है कि उनकी लय जारी रहेगी. यह एक नया प्रारूप है, एक नई टीम है और न्यूजीलैंड पर हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल भी मायने नहीं रखता."
डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी.
नमस्कार
एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच से जुड़े सभी अपडेट्स और लाइव स्कोर की जानकारी मिलेगी.
बैकग्राउंड
T20 WC 2021 Final Match: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया (AUS) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खिताबी मुकाबला होगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई है. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी. पिछले रिकॉर्ड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है.
न्यूजीलैंड की टीम को लगा झटका, कॉन्वे चोटिल होकर मैच से बाहर
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लग गया. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) हाथ में चोट की वजह से फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. कॉन्वे ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 46 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था. चोटिल कॉन्वे की जगह न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में टिम सीफर्ट को शामिल किया जा सकता है. अगर सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो वे ही विकेटकीपिंग करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -