NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा, विलियमसन और मिचेल ने जड़े अर्धशतक
New Zealand vs Bangladesh: बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कीवी टीम ने 42.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
New Zealand vs Bangladesh Live Score: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 11वां मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश ने एक मैच जीता है और एक में हार का सामना किया है. चेन्नई में आयोजित होने वाले इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए न्यूजीलैंड को टक्कर देना आसान नहीं होगा. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की वापसी हो सकती है.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन बदल सकती है. विलियमसन मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अगर उनका कमबैक हुआ तो मार्क चैम्पमैन को ब्रेक दिया जा सकता है. वहीं ईश सोढ़ी को भी मौका मिल सकता है. लॉकी फर्ग्यूसन को आराम दिया जा सकता है. न्यूजीलैंड ने शुरुआत दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. उसने एक मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स पर 99 रनों से जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश को पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. उसे इंग्लैंड ने 137 रनों से हराया था. लिहाजा टीम अब नए प्लान के साथ कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम महमुदुल्लाह या तंज़ीद हसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. इस मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. उनके साथ-साथ लिटन दास और मुशफिकुर रहीम पर भी जिम्मेदारी होगी.
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन/ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
बांग्लादेश : तंज़ीद हसन/महमुदुल्लाह, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
NZ vs BAN Full Match Highlights: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. कीवी टीम ने दमदार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी की. लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद केन विलियमसन ने 78 और डैरिल मिचेल ने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की यह तीसरी जीत है. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में कीवी टीम ने 42.5 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
NZ vs BAN Live: जीत से कुछ कदम दूर न्यूजीलैंड
42 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 240 रन हो गया है. डैरिल मिचेल 65 गेंदों में 82 रनों पर पहुंच गया है. वहीं ग्लेन फिलिप्स 15 पर हैं. न्यूजीलैंड जीत से महज़ कुछ कदम दूर है.
NZ vs BAN Live Score: केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे पवेलियन
केन विलियमसन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने 107 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रनों की पारी खेली. बता दें कि पूरी तरह से फिट न होने के चलते वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल सके थे. अब डैरिल मिचेल के साथ ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं.
NZ vs BAN Live Score: डैरिल मिचेल ने भी जड़ा अर्धशतक
केन विलियमसन के बाद डैरिल मिचेल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. मिचेल ने 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत तेजी से फिफ्टी पूरी की. न्यूजीलैंड का स्कोर भी 200 के पार हो गया है. मिचेल 58 और विलियमसन 78 पर खेल रहे हैं.
NZ vs BAN Live Score: 35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 174-2
35 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन हो गया है. केन विलियमसन 74 और डैरिल मिचेल 37 पर हैं. दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हो चुकी है.