England Bazball Strategy: न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 267 रन से जीत दर्ज की. कीवियों की धरती पर इंग्लैंड 15 साल बाद पहली टेस्ट जीत दर्ज करने में सफल रहा. इंग्लैंड को पहला मैच जिताने में पूरी टीम का सहयोग रहा. जहां बल्लेबाजी में टीम के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं बॉलिंग में जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल किया. इंग्लैंड ने बीते साल से टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल की रणनीति अपनाई है. जिसके चलते उसे काफी सफलता मिली है. इंग्लैंड की टेस्ट टीम में यह क्रांतिकारी परिवर्तन बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद आया.


बेन स्टोक्स और बैजबॉल ने बदला लक


बेन स्टोक्स की कप्तानी में बैजबॉल रणनीति अपनाने के बाद इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ. बीते साल एशेज सीरीज के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद जो रूट को कप्तानी और क्रिस सिल्वरवुड को हेड कोच पद से हटा दिया गया था. इन दोनों को हटाने के बाद ईसीबी ने बेन स्टोक्स को कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया. 


जिसके बाद इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में तेज बल्लेबाजी करने की रणनीति पर काम करना शुरू किया. अक्सर पहले देखा जाता था कि टेस्ट में बल्लेबाज धीमी बैटिंग करते थे. लेकिन बीते कुछ महीनों में इंग्लैंड ने इस धारणा को बदला. इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में तेज बैटिंग की परंपरा की शुरुआत की. यही वजह है कि उसे पिछले कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट में अपार सफलता मिली है. 


बैजबॉल इफेक्ट


इंग्लैंड ने बैजबॉल रणनीति के तहत अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लिश टीम पिछले चार टेस्ट मैच लगातार जीत चुकी है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने 11 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उसने 10 टेस्ट जीते और सिर्फ एक मुकाबला हारा है. इंग्लिश टीम ने अपना आखिरी टेस्ट अगस्त 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स पर हारा था. वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. यह सब उसकी बैजबॉल रणनीति के चलते संभव हुआ.


यह भी पढ़ें:


Renuka Singh Profile: 3 साल की उम्र में पिता को खोया, काफी मुश्किलें झेलीं, 5 विकेट लेने वाली रेणुका के बारे में जानें सबकुछ