New Zealand vs Engand 1st Test Day 3: न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ऑल आउट होकर 374 रन बनाए. उसने न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 394 रन का लक्ष्य दिया. बेन स्टोक्स की टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे. उसे न्यूजीलैंड की पहली इनिंग्स के आधार पर 19 रन की बढ़त मिली थी. कीवियों ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाए थे. वहीं तीसरे तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 63 रन बनाए. मैच जीतने के लिए कीवियों को अभी 331 रन की दरकार है और उसके सिर्फ 5 विकेट आउट होना बाकी है. 


न्यूजीलैंड की हार तय


माउंट मौंगानुई टेस्ट में अगर कोई करिश्मा नहीं होता है तो न्यूजीलैंड की हार तय है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कीवियों ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 63 रन बनाए थे. दिन के खेल की समाप्ति के बाद डेरिल मिचेल 13 और माइकल ब्रेसवेल 25 बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में बैक फुट पर धकेलने में अहम भूमिका निभाई. वह कीवियों की दूसरी पारी में अब तक चार विकेट ले चुके हैं. जबकि ओली रॉबिन्सन एक खिलाड़ी को आउट करने में सफल रहे. 


बैजबॉल रणनीति के आगे कीवी फेल


बेन स्टोक्स के इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद इंग्लैंड बीते कुछ महीनों से बैजबॉल रणनीति के तहत खेल रहा है. इस रणनीति के चलते इंग्लैंड 10 में से 9 टेस्ट जीत चुका है. माउंट मौंगानुई टेस्ट में भी उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैजबॉल स्ट्रेटेजी अपनाई. पहली पारी में इंग्लैंड के बैटरों ने धुआंधार बल्लेबाजी की. इस दौरान हैरी ब्रूक और बेन डकेट ने आतिशी अर्धशतक जड़े. वहीं दूसरी इनिंग्स में भी मेहमान टीम के बैटरों ने आक्रामक बैटिंग की. इंग्लैंड की दूसरी इनिंग्स में जो रूट, हैरी ब्रूक और बेन फोक्स ने अर्धशतक लगाए. हालांकि न्यूजीलैंड ने भी पहली पारी में तेज-तर्रार बैटिंग की थी. लेकिन दूसरी इनिंग्स में कीवी बल्लेबाज अब तक पूरी तरह फेल रहे.


यह भी पढ़ें:


न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, कोहली-जयवर्धने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन बनाने वाली बनीं तीसरी बैटर