ENG vs NZ 2nd Test: वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, पहले दिन रूट और ब्रूक ने जड़े नाबाद शतक
England vs New Zealand: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लिश टीम की तरफ से पहले दिन जो रूट और हैरी ब्रूक शतक लगाने में सफल रहे.
England vs vs New Zealand 2nd Test Day 1: इंग्लैंड और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेहमान टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 315 रन बनाए थे. इंग्लिश टीम की तरफ से जो रूट और हैरी ब्रूक शतक लगाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज अच्छी शुरुआत करने के बावजूद लय बरकरार रखने में नाकाम रहे. यही वजह रही इंग्लैंड पहले दिन बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा.
रूट-ब्रूक ने जड़े शतक
वेलिंग्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग की. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही पारी का आगाज करने आए जैक क्रॉली 2 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट भी ज्यादा देर नहीं टिके और वह 9 रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ओली पोप भी कुछ नहीं कर पाए वह सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड ने एक समय 21 रन पर तीन विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने मोर्चा संभाला. इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग करते हुए अपने-अपने शतक लगाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए. जो रूट 182 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि हैरी ब्रूक 169 गेंद पर 184 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
इंग्लैंड सीरीज में आगे
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने कीवियों को 267 रन के विशाल अंतर से हराया था. वहीं अगर इंग्लैंड की बात की जाए तो बेन स्टोक्स की टीम पिछले कुछ महीनों से टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड की टीम टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल रणनीति फॉलो करती है. बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड बीते 11 टेस्ट में से 10 मैच जीत चुका है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उसने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है.
यह भी पढ़ें:
जब स्टीव वॉ से बोले कर्टली एम्ब्रोस- 'मैं तुमको यहीं पर मारूंगा, चाहे मेरा करियर इसी पल खत्म हो जाए'