IND vs NZ: जब राहुल-अय्यर ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में दिलाई जीत, निभाई थी शानदार साझेदारी
KL Rahul Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया का न्यूजीलैंड में टी20 रिकॉर्ड प्रभावी नहीं रहा है.
![IND vs NZ: जब राहुल-अय्यर ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में दिलाई जीत, निभाई थी शानदार साझेदारी NZ vs ind kl rahul rahul half century for india Auckland to win shreyas iyer IND vs NZ: जब राहुल-अय्यर ने टीम इंडिया को न्यूजीलैंड में दिलाई जीत, निभाई थी शानदार साझेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/f6b603bb2a2244154ad1dffd541f422e1668607938094344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand vs India T20I KL Rahul: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. भारत का न्यूजीलैंड में टी20 रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. न्यूजीलैंड में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 टी20 मैच खेले गए हैं और इस दौरान भारत ने 4 मुकाबलों में जीत हासिल की. भारत ने एक मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. 2020 में खेले गए इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अच्छा परफॉर्म किया था.
टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. इसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया. इसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया.
केएल राहुल टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित 8 रन बनाकर आउट हो गए. जबबकि राहुल अंत तक टिके रहे. उन्होंने नाबाद 57 रन बनाए. राहुल ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरे छोर पर विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन श्रेयस अय्यर ने अहम साझेदारी निभाई. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए. अय्यर की इस पारी में 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा.
गौरतलब है कि इस बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर, 20 नवंबर और 22 नवंबर को टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारत ने टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. जबकि वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 से हटने को लेकर पैट कमिंस ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों छोड़ा टूर्नामेंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)