NZ vs NED Live Score: न्यूजीलैंड ने मैच पर कसा शिकंजा, नीदरलैंड के तीन विकेट सस्ते में निपटे
NZ vs NED Live Score Updates: विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हरा दिया है. यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है. वहीं, डच टीम की लगातार दूसरी हार है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य था, लेकिन डच टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई.
न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को 99 रनों से हरा दिया है. यह न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत है. वहीं, डच टीम की लगातार दूसरी हार है. नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य था, लेकिन डच टीम 46.3 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई.
नीदरलैंड्स का सातवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 37 ओवर के बाद 7 विकेट पर 183 रन है.
नीदरलैंड्स को छठा झटका लगा है. कॉलिन एकरमैन के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पवैलियन लौट गए हैं. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 175 रन है. फिलहाल, डच टीम को 91 गेंदों पर 148 रनों की दरकार है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. नीदरलैंड्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे कॉलिन एकरमैन पवैलियन लौट गए हैं. कॉलिन एकरमैन ने 73 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. कॉलिन एकरमैन को मिचेल सेंटनर ने आउट किया. अब नीदरलैंड्स का स्कोर 33 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन है.
नीदरलैंड्स का स्कोर 32 ओवर के बाद 4 विकेट पर 154 रन है. अब नीदरलैंड्स को जीत के लिए 114 गेंदों पर 169 रनों की दरकार है. इस वक्त कॉलिन एकरमैन और स्कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 38 गेंदों पर 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कॉलिन एकरमैन 70 गेंदों पर 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि स्कॉट एडवर्ड्स 20 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं.
नीदरलैंड्स का स्कोर 30 ओवर के बाद 4 विकेट पर 145 रन है. अब नीदरलैंड्स को 20 ओवर में जीतने के लिए 178 रन बनाने होंगे. फिलहाल, नीदरलैंड्स की निगाहें कॉलिन एकरमैन पर टिकी है. कॉलिन एकरमैन 64 गेंदों पर 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
323 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड मुश्किल में नज़र आ रहा है. 21 ओवर का खेल हो चुका है. नीदरलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बनाए हैं. मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के कब्जे में है.
मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड के कब्जे में आता दिख रहा है. कीवी गेंदबाज नीदरलैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दे रहे हैं. नीदरलैंड के दो विकेट गिर चुके हैं और 16 ओवर के बाद स्कोर 64 रन ही है.
नीदरलैंड का पहला विकेट गिर गया है. 323 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ये बेहद खराब शुरुआत है. 12 रन बनाकर विक्रमजीत सिंह आउट हो गया हैं. हेनरी ने उनका विकेट हासिल किया. 8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 26 रन है.
नीदरलैंड की पारी का आगाज हो गया है. हालांकि बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद अब कीवी बॉलर्स कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 12 रन है. ओपनर्स को सिर्फ एक बाउंड्री स्कोर करने का मौका मिला है.
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 322 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 70 रन बनाए. रचिन ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 51 रन की पारी खेली. कप्तान लॉथम ने भी 53 रन बनाए. मिशेल ने 48 रन का योगदान दिया. नीदरलैंड के बल्लेबाज 30 मिनट के ब्रेक के बाद इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिर गए हैं. मिचेल फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए और 48 रन बनाकर आउट हुए. 42 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन है. लॉथम क्रीज पर टिके हुए हैं.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं. 38 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन है.
रचिन ने फिफ्टी पूरी कर ली है. रचिन ने वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है. रचिन हालांकि फिफ्टी लगाकर ही आउट हो गए. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन है.
विल यंग 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट गंवाया है. 27 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 147 रन है.
कीवी टीम बड़े स्कोर की ओर आगे बढ़ रही है. 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 135 रन है. विल यंग 66 और रचिन 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
विल यंग ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यंग की पारी के चलते न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली है. यंग ने 59 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 102 रन है.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. वेन डर मर्व ने नीदरलैंड को पहली सफलता दिलाई. कॉन्वे 32 रन बनाकर आउट हुए. यंग का साथ देने के लिए रचिन क्रीज पर आए हैं. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 80 रन है.
न्यूजीलैंड को बेहतरीन शुरुआत मिली है. 10 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 63 रन है. कॉन्वे 29 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. यंग ने भी 29 रन बनाए हैं.
न्यूजीलैंड ने 7 ओवरों के बाद 43 रन बनाए. कॉनवे 22 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. यंग 20 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने 3-3 चौके और 1-1 छक्का लगाया है. नीदरलैंड्स के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
न्यूजीलैंड ने 5 ओवरों में 19 रन बनाए. विल यंग ने बल्ले का मुंह खोल दिया है. उन्होंने पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. इससे पहले चौका लगाया था. यंग 17 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने शुरुआती तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआती तीन ओवर मेडन रहे. डेवोन कॉनवे ने 2 ओवर और विल यंग ने एक ओवर मेडन निकाला.
न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और विल यंग ओपनगिं करने आए हैं. नीदरलैंड्स ने आर्यन दत्त को पहला ओवर सौंपा है.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
नीदरलैंड्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडबर्ड्स ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं.
नमस्कार. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में मैच खेला जाएगा. यह विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
NZ vs NED Live Score Updates World Cup 2023: विश्व कप 2023 का छठा मैच न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. वहीं नीदरलैंड्स को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. नीदरलैंड्स के लिए इस मैच में भी जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया था. वे नीदरलैंड्स पर भी भारी पड़ सकते हैं. नीदरलैंड्स की गेंदबाजी प्रभावी साबित हो सकती है. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं होगा.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन पहले मैच में नहीं खेले थे. उनके दूसरे मैच में भी खेलने की संभावना नहीं है. टीम प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव करना चाहेगी. विल यंग और डेवोन कॉनवे को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. वहीं रचिन रवींद्र नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं. टीम ट्रेंट बोल्ड, मिचेल सैंटनर और मैट हैनरी को बॉलिंग अटैक में जगह दे सकती है.
नीदरलैंड्स की टीम विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोड को ओपनिंग का मौका दे सकता है. टीम के लिए पिछले मुकाबले में बास डी लीडे ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 68 गेंदों में 67 रन बनाए थे. इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था. लीडे ने 9 ओवरों में 4 विकेट लिए थे. वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. विक्रमजीत सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 67 गेंदों में 52 रन बनाए थे. इस बार भी टीम को उनसे उम्मीद होगी.
न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन/जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -