NZ vs NED: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
WC 2023, NED vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के छठे मुकाबले में आज (9 अक्टूबर) न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स आमने-सामने हैं. यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है.
![NZ vs NED: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11 NZ vs NED World Cup 2023 Netherlands win toss chose to field playing11 NZ vs NED: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/dae97a95e4a3798e4acda8dffd0e76491696839191479127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NZ vs NED Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स की भिड़ंत शुरू हो गई है. नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि नीदरलैंड्स इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा अंदाज में हारी थी. ऐसे में आज उसकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी. उधर, न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. कीवी टीम अपनी जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी.
न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन आज का मुकाबला भी नहीं खेल रहे हैं. वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं. विलियमसन के साथ ही दिग्गज गेंदबाज टीम साउदी भी प्लेइंग-11 से बाहर हैं. न्यूजीलैंड की टीम में एक अहम भी बदलाव हुआ है. जेम्स नीशम की जगह लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है. फर्ग्यूसन चोट के चलते पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
नीदरलैंड्स: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर, कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामानरू, रोएल्फ वान डेर मर्व, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन, रियान क्लाइन, सिब्रांड.
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
आज का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां की पिच पर बल्लेबाजी आसान होगी. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 288 रहा है. पिच पर ज्यादा घास नहीं है. ऐसे में आज के मैच में रनों की बरसात संभव हैं. उधर, मौसम साफ रहेगा. दिन का तापमान 35 डिग्री के ईर्द-गिर्द होगा. शाम को ठंडक रहेगी. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: शॉट सिलेक्शन को लेकर श्रेयस अय्यर पर बिफरे युवराज, दे डाली यह नसीहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)