NZ vs PAK 1st T20: पाकिस्तान ने फिर कटवाई नाक, न्यूजीलैंड ने 91 रनों पर किया ढेर, पहले टी20 में बुरा हाल
New Zealand vs Pakistan, 1st T20I: पाकिस्तान का टी20 सीरीज के पहले ही मैच में बुरा हाल हो गया है. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की है. डफी ने 4 विकेट झटके हैं.

New Zealand vs Pakistan 1st T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने रविवार को टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान का बुरा हाल हो गया. पाक टीम पहले बैटिंग करते हुए 91 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4 विकेट झटके हैं.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस और हसन नवाज ओपनिंग करने आए. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी जीरो पर आउट हो गए. हसन को जैकब डफी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि हारिस को जैमिसन ने आउट किया. कप्तान सलमान आगा 20 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 2 चौके लगाए. इरफान खान महज 1 रन बनाकर चलते बने. शादाब खान भी 3 रन बनाकर आउट हो गए.
पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह ने 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के लगाए. अब्दुल समद 7 रन बनाकर चलते बने. जहांदाद खान ने 17 रनों का योगदान दिया. इस तरह पूरी पाक टीम 91 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. पाकिस्तानी टीम ने 18.4 ओवर ही खेले.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बरपाया कहर -
जैकब डफी ने न्यूजीलैंड के लिए 4 विकेट झटके. उन्होंने 3.4 ओवरों में महज 14 रन दिए. जैमिसन ने 4 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. ईश सोढ़ी ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. बता दें कि पाक टीम इस सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बिना खेल रही है.
Pakistan are all out for 91 in the first innings 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 16, 2025
The New Zealand chase will begin shortly.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/yBNlxmcOEp
यह भी पढ़ें : WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद बन गया महा रिकॉर्ड, वीमेंस प्रीमियर लीग में रचा इतिहास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

