न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम के टी20 सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी है. इसके अलावा इमाम उल हक के भी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने पर सवालिया निशान लग गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम उंगली में फैक्चर की वजह से तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर हुए हैं. प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम की उंगली में फैक्चर हो गया. बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक की उंगली में भी चोट लगी है. इमाम उल हक इस चोट की वजह से प्रैक्टिस मैच से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ इमाम उल हक के भी टेस्ट सीरीज में खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं.
रिजवान संभालेंगे कमान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है. लेकिन बाबर आजम के बाहर होने के बाद शादाब खान टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे. शादाब खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था.
बाबर आजम के बाहर होने की वजह से पाकिस्तानी टीम की परेशानी काफी बढ़ सकती है. बाबर आजम मौजूदा समय में ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा का है.
IND Vs AUS A: दूसरे दिन के स्कोर पर ही इंडिया ने पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया A के सामने कड़ी चुनौती