NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. बाबर आजम हालांकि दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस पर पाकिस्तान टीम की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया है. न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रन से मात देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.


बाबर की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले मोहम्मद रिजवान ने कहा, ''बाबर पूरी तरह से ठीक लग रहा है. बाबर ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की है. लेकिन वह अभी बैटिंग की ओर प्रैक्टिस करना चाहते हैं. मैच से पहले ही तय होगा कि बाबर आजम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं.''


प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए थे चोटिल


बाबर आजम ने न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानी टीम का क्वारंटीन पीरियड खत्म होने के बाद से ही क्रिकेट नहीं खेला है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाबर आजम के हाथ का अंगूठा चोटिल हो गया था और वह तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और पहले टेस्ट से बाहर हो गए.


रिजवान का मानना है कि बाबर के खेलने से पहले टेस्ट का नतीजा अलग हो सकता था. रिजवान ने कहा, ''बाबर का टीम पर बहुत प्रभाव है. अगर बाबर आजम पहले टेस्ट में खेल रहे होते तो बेशक से मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.''


बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. न्यूजीलैंड की टीम मैच खत्म होने से महज 27 गेंद पहले ही पाकिस्तान को दूसरी पारी में ऑलआउट करने में कामयाब हुई. पाकिस्तान हालांकि पहले टेस्ट में हार की वजह से टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है.


IND Vs AUS: स्मिथ को लेकर परेशान है ऑस्ट्रेलिया, लाबुशेन ने खराब फॉर्म की असल वजह बताई