न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पाक टीम को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण मिले
न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी में कोरोना वायरस के लक्षण मिले. टीम मैनेजमेंट ने डॉक्टर्स की सलाह पर इस खिलाड़ी को बाहर रखने का फैसला किया.
न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. लिमिटिड ओवर्स स्पेशलिस्ट फखर जमां न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. फखर जमां को कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद पाकिस्तान टीम के साथ रवाना नहीं करने का फैसला किया गया. फखर जमां की कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फखर जमां को शनिवार देर रात से बुखार है. पीसीबी ने बयान जारी कर बताया है कि फखर को लाहौर से एक होटल में आईसोलेट रखा गया है और डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी कर रही है. पीसीबी ने हालांकि फखर के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी और खिलाड़ी न्यूजीलैंड नहीं भेजा है.
टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने फखर की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी है. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि फखर जल्द ही अपनी बीमारी से उबर आएंगे, लेकिन बाकी खिलाड़ियों को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं भेजा गया.
बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है. न्यूजीलैंड दौरे पर पीसीबी ने 34 खिलाड़ियों के अलावा 15 खिलाड़ियों का स्टाफ भी भेजा है. न्यूजीलैंड में पहुंचने के बाद पाक खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा और उसके बाद ही उन्हें बायो बबल में एंट्री मिलेगी.
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टी20 मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी.
डेविड वार्नर का चौंकाने वाला फैसला, पॉपुलर T20 लीग को कहा अलविदा स्टीव स्मिथ के खिलाफ कामयाब नहीं होगी भारतीय गेंदबाजों की यह रणनीति, कोच ने किया दावा