New Zealand vs Pakistan, T20I Tri-Series 2022: क्राइस्टचर्च में खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने फिन एलन की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत सिर्फ 16.1 ओवर में एक विकेट खोकर बेहद आसानी से मैच जीत लिया. 


न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलेन ने 42 गेंदों में 62 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और एक चौका निकला. वहीं डेवोन कॉनवे ने नाबाद 49 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की. अंत में कप्तान केन विलियमसन 9 रनों पर नाबाद रहे. 


इससे पहले न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 130 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान, पिछले मैच के हीरो शादाब खान, शान मसूद, हैदर अली और मोहम्मद नवाज जैसे सभी स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहे. 


न्यूजीलैंड के लिए मिचेल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की. ब्रेसवेल ने अपने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं टिम साउथी और मिचेल सैंटनर को भी दो-दो सफलता मिलीं. ईश सोढ़ी ने एक विकेट अपने नाम किया.


पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 और आसिफ अली ने 23 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 25 रनों की पारी खेली. वहीं बाबर आजम 23 गेंदों में 21, मोहम्मद रिजवान 17 गेंदों में 16, शान मसूद 12 गेंदों में 14 और शादाब खान सात गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए. वहीं हैदर अली ने 11 गेंदों में आठ और मोहम्मद नवाज खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे.


यह भी पढ़ें-


NZ vs PAK Tri-Series: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 130 रनों पर रोका, बाबर-रिजवान समेत सभी दिग्गज फ्लॉप