NZ Vs PAK: टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को पहले टेस्ट में दी मात
NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड की टीम पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनने में कामयाब रही है. न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी.
![NZ Vs PAK: टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को पहले टेस्ट में दी मात NZ Vs PAK, New Zealand become No 1 side in test ranking beat pakistan in 1st test NZ Vs PAK: टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को पहले टेस्ट में दी मात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30183011/Kane-willamson.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NZ Vs PAK: न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान को 101 रन से हराकर इस सत्र में घरेलू टेस्ट मैचों में जीत की हैट्रिक लगाई. न्यूजीलैंड ने अब दो मैचों की सीरीज में 1- 0 से बढत भी बना ली है. इसके साथ ही पहली बार न्यूजीलैंड टीम विश्व टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन टीम बन गई.
पाकिस्तान ने हालांकि उसे कड़ी चुनौती दी और इस सत्र में पहली बार न्यूजीलैंड का कोई टेस्ट पांचवें दिन तक खिंचा. पाकिस्तानी टीम को जीत के लिये 373 रन का लक्ष्य मिला था और 71 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम दूसरी पारी में 271 रन पर आउट हुई. इससे पहले पाकिस्तान को पहली पारी में 239 रन पर आउट करके मेजबान ने 192 रन की बढत ली थी.
बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने 11वें नंबर के बल्लेबाज नसीम शाह को पवेलियन भेजा. इससे पहले नसीम और शाहीन अफरीदी ने कीवी गेंदबाजों को आठ ओवर तक छकाया.
पांचवें विकेट के लिए हुई अच्छी साझेदारी
आखिरी दिन सुबह ट्रेंट बोल्ट ने अजहर अली (38) को दिन की तीसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. इसके बाद हालांकि फवाद आलम और मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों पर लगभग पानी ही फेर दिया था. दोनों ने शतकीय साझेदारी करके कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.
बल्लेबाजी के लिए कठिन पिच पर दोनों ने आखिरी दिन सुबह दो सत्र निकाले और ड्रॉ की उम्मीदें जगा दी थी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 165 रन जोड़े और पांच घंटे तक क्रीज पर डटे रहे. फवाद ने 236 गेंद में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाये. वहीं पहली पारी में 71 रन बनाकर पाकिस्तान को फॉलोआन से बचाने वाले रिजवान ने 156 गेंद में 60 रन की पारी खेली.
काइल जैमीसन ने रिजवान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फवाद को नील वेगनेर ने विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के हाथों लपकवाया. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों से चमत्कार की उम्मीद करना बेमानी था.
IND Vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए वार्नर की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी, इस खिलाड़ी को किया गया बाहर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)