कराचीः पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने रविवार को कहा कि शीर्ष बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम का न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला से बाहर होना उनकी टीम के लिये करारा झटका है. बाबर चोटिल होने के कारण तीन मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे और वकार ने कहा कि इससे पाकिस्तान की जीत की संभावना पर प्रभाव पड़ेगा.


वकार ने न्यूजीलैंड से पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाबर अभी किसी भी प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. इसलिए हमारे लिये यह करारा झटका है. अन्य टीमें उससे खौफ खाती हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह श्रृंखला शुरू होने से ठीक पहले चोटिल हो गये. लेकिन यह खेल का हिस्सा है और अब अन्य के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.’


फैक्चर की वजह से नहीं खेल रहे बाबर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम नहीं खेल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम उंगली में फैक्चर की वजह से तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज से बाहर हुए हैं. प्रैक्टिस के दौरान बाबर आजम की उंगली में फैक्चर हो गया. बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल पाएंगे या नहीं इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई बयान जारी नहीं किया है.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम के बाहर होने के बाद शादाब खान टी20 सीरीज में पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे. शादाब खान को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था.


यह भी पढ़ें-
Ind Vs Aus: नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की चुनी सलामी जोड़ी, बोले- कमजोरी ताकत में बदल जाएगी
Ind Vs Aus: कुलदीप ने डे-नाइट टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन में चुने जाने को लेकर किया ये बड़ा दावा