पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 18 दिसंबर से तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज खेली जानी है. न्यूजीलैंड ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान किया है. न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे. हैदर ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं. हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं.''


हैदर ने आगे कहा, ''हम विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों को महत्व देते हैं चाहे वह फर्ग्यूसन हो या कोई और. कई बार मुख्य गेंदबाजों की जगह कामचलाऊ गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं. हमारी मानसिकता किसी एक गेंदबाज पर ध्यान देने की नहीं है.''


सीरीज से पहले हुआ जमकर विवाद


न्यूजीलैंड की टीम में पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के लिए कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है. इन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में आराम दिया गया था.


बता दें कि इस सीरीज की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच काफी विवाद भी देखने को मिला है. न्यूजीलैंड पहुंचने पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने क्वारंटीन नियमों का पालन नहीं किया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज रद्द करने की बात कह दी थी.


IND Vs AUS A: दूसरे दिन के स्कोर पर ही इंडिया ने पारी घोषित की, ऑस्ट्रेलिया A के सामने कड़ी चुनौती