NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को DL मेथड से हराया, फखर जमान की ऐतिहासिक पारी ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को रखा जिंदा

New Zealand vs Pakistan Live Updates: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच बैंगलुरु में खेला जा रहा है. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.

एबीपी लाइव Last Updated: 04 Nov 2023 07:29 PM
NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया

बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 21 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे फखर जमान. फखर जमान ने सिर्फ 81 गेंदों में 126 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. फखर जमान की तूफानी पारी के आगे न्यूजीलैंड का विशाल स्कोर बौना लग रहा था. हालांकि, बारिश ने भी पाकिस्तान की मुश्किलों को आसान कर दिया. फखर ने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 11 छक्के जड़े. वहीं बाबर आजम 66 रनों पर नाबाद रहे. 

NZ vs PAK Live Updates: अगर मैच नहीं शुरू हुआ तो पाकिस्तान की जीत

एक बार फिर बारिश की वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच रुक गया है. हालांकि, बाबर आजम की टीम जीत की दहलीज पर है. 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 200 रन है. अगर अब मैच नहीं शुरू होता है तो फिर पाकिस्तान को 21 रन से जीत मिल जाएगी.  

NZ vs PAK Live Score: फिर बारिश की वजह से रुका खेल

एक बार फिर बारिश की वजह से खेल रुक गया है. 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 200 रन है. फखर जमान 81 गेंदों में 126 पर हैं. वह अब तक 8 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं. वहीं बाबर आजम 63 गेंदों में 66 पर हैं. उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले हैं. 

NZ vs PAK Live Score: ईश सोढ़ी के ओवर में पड़े तीन छक्के

25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 199 रन हो गया है. फखर जमान 79 गेंदों में 125 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ बाबर आजम 66 पर हैं. पाकिस्तान की टीम इतिहास रचने की दहलीज पर है. 

NZ vs PAK Live Score: बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 56 गेंदों में 57 पर खेल रहे हैं. वहीं फखर जमान 73 गेंदों में 107 पर हैं. 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 173 रन हो गया है. 

NZ vs PAK Live Updates: पाकिस्तान को मिला 342 का लक्ष्य

बारिश की वजह से काफी देर खेल रुका रहा. अब मैच को 41 ओवर का कर दिया गया है. ऐसे में पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रनों का लक्ष्य मिला है. मैच 6:20 पर शुरू होगा. पाकिस्तान को अब यहां से 19.3 ओवर में 182 रन बनाने होंगे. 

NZ vs PAK Live Updates: 5:40 के बाद कांटे जाएंगे ओवर

अब से 10 मिनट के बाद यानी 5:40 के बाद से ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे. वहीं अगर अब मैच नहीं होता है तो फिर पाकिस्तान को जीता दिया जाएगा. दरअसल, बारिश आने तक पाकिस्तान की टीम डकवर्थ लुईस नियम से 10 रन आगे है. 402 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बना लिए हैं. फखर जमान 106 और बाबर आजम 47 पर नाबाद हैं. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

NZ vs PAK Live Score: अगर मैच नहीं हुआ तो पाकिस्तान की जीत

अगर अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला बारिश की वजह से नहीं होता है तो फिर पाकिस्तान की जीत होगी. दरअसल, डकवर्थ लुईस नियम से इस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 150 रन होना चाहिए था, लेकिन वह 10 रन आगे है. ऐसे में बाबर आजम की टीम को 10 रनों से जीत मिल जाएगी.  

NZ vs PAK Live Score: बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच रुक गया है. पाकिस्तान का स्कोर 21.3 ओवर में एक विकेट पर 160 रन है. फखर जमान 69 गेंदों में 106 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले हैं. वहीं बाबर आजम 51 गेंदों में 47 पर हैं.  

NZ vs PAK Live Score: फखर जमान ने जड़ा तूफानी शतक

फखर जमान ने 6 चौके और 9 छक्के के साथ सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया है. वह 101 पर खेल रहे हैं. वहीं बाबर आजम 4 चौके और एक छक्के के साथ 44 पर हैं. 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 152 रन है. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 138-1

19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 138 रन है. फखर जमान 93 और बाबर आजम 38 पर खेल रहे हैं. फखर जमान तूफानी बैटिंग कर रहे हैं. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 125-1

फखर जमान बेंगलुरु में चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वह 54 गेंदों में 84 पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 6 चौके और 7 छक्के निकले हैं. वहीं बाबर आजम 39 गेंद में 34 पर हैं. 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 125 रन है. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार

पहले दो ओवर में किफायती गेंदबाजी करने वाले ग्लेन फिलिप्स पर फखर जमान ने दो छक्के जड़े. 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 106 रन हो गया है. फखर जमान 68 और बाहर आजम 31 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs PAK Live Score: फखर जमान ने 39 गेंद में जड़ा अर्धशतक

फखर जमान ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से 39 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. बाबर आजम 33 गेंद में 30 पर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 91 रन है. 

NZ vs PAK Live Score: रनों की रफ्तार रुकी

पावरप्ले खत्म होने के बाद तीन ओवर का खेल हो चुका है. इस दौरान सिर्फ आठ रन बने हैं. 13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 83 रन है. फखर जमान 47 और बाबर आजम 29 पर हैं. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 78/1

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 78 रन है. पिछले दो ओवर में सिर्फ तीन रन आए. ग्लेन फिलिप्स ने मेडन ओवर किया. इसके बाद मिचेल सैंटनर ने तीन रन का ओवर किया. फखर 44 और बाबर 27 पर हैं. 

NZ vs PAK Live Score: तूफानी बल्लेबाजी कर रहे फखर जमान

फखर जमान 28 गेंदों में 43 पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 3 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. वहीं बाबर आजम 23 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के साथ 25 पर हैं. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 75 रन है. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार

8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 56 रन है. फखर जमान 2 चौके और 2 छक्के के साथ 26 और बाबर आजम 3 चौके और एक छक्के के साथ 23 पर हैं. 

NZ vs PAK Live Score: ट्रेंट बोल्ट के ओवर में आए 16 रन

सातवां ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. सात ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 48 रन है. फखर जमान 25 और बाबर आजम 16 पर खेल रहे हैं. 

NZ vs PAK Live Score: कसी हुई गेंदबाजी कर रहे टिम साउथी

टिम साउथी सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल हो रहा है. साउथी ने अपने तीन ओवर में अब तक सिर्फ 6 रन दिए हैं और एक विकेट चटकाया है. 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. 

NZ vs PAK Live Score: ट्रेंट बोल्ट के ओवर से आए 17 रन

पांचवां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में कुल 17 रन आए. 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. फखर जमान 17 और बाबर आजम सात पर खेल रहे हैं. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान की धीमी शुरुआत

चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर सिर्फ 12 रन है. फखर जमान 11 गेंदों में 6 और बाबर आजम चार गेंद में एक पर खेल रहे हैं. इससे पहले अब्दुल्ला शफीक सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. 

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में 6 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. अब्दुल्ला शफीक सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें टिम साउथी ने पवेयिन भेजा. 

NZ vs PAK Live Score: पहले ओवर में आए सिर्फ पांच रन

ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में अब्दुल्ला शफीक ने एक चौका लगाया. इस ओवर में कुल पांच रन आए. दूसरे छोर पर फखर जमान हैं. पाकिस्तान को अगर मैच में वापसी करनी है तो फिर पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल करना होगा. 

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. कीवी टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. करो या मरो के इस मैच में पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीदों जीवित रखने के लिए 402 रन बनाने होंगे. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र 108, केन विलियमसन ने 95 और ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने 10 ओवर में 60 रन देकर 3 विकेट झटके. 

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 48 ओवरों में बनाए 376 रन

न्यूजीलैंड ने 48 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 376 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैंटनर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 46 ओवरों में बनाए 360 रन

न्यूजीलैंड ने 46 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 360 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स 16 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल सैंटनर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा. मार्क चैपमैन 27 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 43.3 ओवरों में 344 रन बनाए हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड ने 44 ओवरों में बनाए 343 रन

न्यूजीलैंड ने 44 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 343 रन बनाए. मार्क चैपमैन 25 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके लगाए हैं. ग्लेन फिलिप्स 10 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट मिचेल के रूप में गिरा. वे 18 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. टीम ने 42 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 326 रन बनाए. ग्लेन फिलिप 8 रन और चैपमैन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 40 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 307 रन बनाए हैं. मार्क चैंपमैन 18 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. मिचेल 11 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. रचिन रवींद्र 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र को मोहम्मद वसीम जूनियर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 35.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, 95 रन बनाकर आउट हुए विलियमसन

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका. केन विलियमसन 79 गेंदों में 95 रन बनाकर आउट हुए. वे शतक लगाने से चूक गए. विलियमसन ने इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. न्यूजीलैंड ने 34.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बनाए हैं.

NZ vs PAK Live Score: रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक

रचिन रवींद्र ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. वे 89 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया है. रवींद्र ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. रवींद्र के साथ-साथ विलियमसन भी अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने 77 गेंदों में 93 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड ने 34 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 246 रन बनाए हैं. 

PAK vs NZ Live Score: शतक के करीब पहुंचे रचिन रवींद्र

रचिन रवींद्र शतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 83 गेंदों में 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र ने 13 चौके और एक छक्का लगाया है. विलियमसन 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने 32 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 236 रन बनाए हैं.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 30 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 211 रन बनाए हैं. रवींद्र 80 गेंदों में 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. विलियमसन ने 61 गेंदों में 71 रन बनाए हैं. 

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड ने 28 ओवरों में बनाए 187 रन

न्यूजीलैंड ने 28 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. रचिन रवींद्र 74 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. विलियमसन 55 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 119 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पाकिस्तानी गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन का अर्धशतक

न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 50 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. रवींद्र 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने 26 ओवरों में 173 रन बनाए.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 23 ओवरों में बनाए 150 रन

न्यूजीलैंड ने 23 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 150 रन बनाए. रचिन रवींद्र 62 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 10 चौके लगाए हैं. विलियमसन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

NZ vs PAK Live Score: रवींद्र ने जड़ा शानदार अर्धशतक

न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने केन विलियमसन के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. रवींद्र ने 53 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. वे 8 चौके लगा चुके हैं. विलियमसन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 125 रन बनाए हैं.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रनों के पार

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 16 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. रचिन रवींद्र 40 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके लगाए हैं. विलियमसन 17 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके लगा चुके हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड ने 14 ओवरों में बनाए 90 रन

न्यूजीलैंड ने 14 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र 34 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. केन विलियमसन 11 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड को पहला झटका, कॉनवे आउट

न्यूजीलैंड का पहला विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में गिरा. वे 39 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. कॉनवे की इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. उन्हें हसन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. न्यूजीलैंड ने 11 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए हैं. 

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों में बनाए 66 रन

न्यूजीलैंड ने 10 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 37 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके लगाए हैं. रचिन रवींद्र 23 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. वे भी 6 चौके लगा चुके हैं. पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए हसन अली ने 3 ओवरों में 17 रन दिए हैं. हारिस रउफ ने 1 ओवर में 7 रन दिए हैं.

NZ vs PAK Live Score: कॉनवे-रवींद्र ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. न्यूजीलैंड ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए. रवींद्र 26 रन और कॉनवे भी 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड के अच्छी शुरुआत

न्यूजीलैंड की अच्छी शुरुआत हुई है. टीम ने 5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 29 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे 15 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. रचिन रवींद्र 15 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाए हैं.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने 3 ओवरों में बनाए 12 रन

न्यूजीलैंड ने 3 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाए. कॉनवे 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. रवींद्र 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए अफरीदी ने 2 ओवरों में 7 रन दिए हैं. हसन अली ने 1 ओवर में 5 रन दिए हैं.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड को पहले ओवर में मिला सिर्फ एक रन

न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 1 रन बनाया. हालांकि अभी तक दोनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके हैं. अफरीदी ने ओवर की पहली ही गेंद वाइड फेंक दी थी. हालांकि बाकी ओवर अच्छा रहा.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड के लिए कॉनवे और रवींद्र कर रहे हैं ओपनिंग

मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने पहुंचे हैं. पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी को पहला ओवर सौंपा है.

PAK vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

NZ vs PAK Live Score: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. टीम की प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन की वापसी हुई है.

NZ vs PAK Live Score: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का 35वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

New Zealand vs Pakistan Live Updates: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का 35वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. न्यूजीलैंड भी जीत की कोशिश करेगी. अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है. वहीं पाकिस्तान 7वें स्थान पर है. उसके लिए यह नॉकआउट मुकाबले की तरह होगा. कप्तान बाबर आजम मैदान पर नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.


न्यूजीलैंड ने इस विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए मैच हर हाल में जीतने होंगे. इसके साथ-साथ उसका नेट रन रेट भी बहुत अच्छा जरूर है. लेकिन पाकिस्तान की टीम भी चुनौती पेश करेगी. केन विलियमसन की वापसी को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. अगर वे लौटते हैं तो यह टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 


अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है. अफगानिस्तान ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. लिहाजा वह भी सेमीफाइनल की दावेदारी पेश कर रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने 7 में से 3 मैच ही जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे. वहीं उसकी किस्मत दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर करेगी. कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. 


न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन/काइल जैमीसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट


पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.