NZ Vs SA 2nd ODI Live Streaming: ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत, जानें भारत में कब, कहां कैसे देखें लाइव
NZ Vs SA 2nd ODI: ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. तो आइए जानते हैं कि आप भारत में इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

NZ Vs SA 2nd ODI Live Streaming In India: पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक ट्राई सीरीज खेली जा रही है. 50 ओवर फॉर्मेट की इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल है. सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच है. पहले मुकाबले की तरह यह मैच भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 78 रनों से जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि अफ्रीका के सामने कीवी टीम कैसा प्रदर्शन करती है.
कहां होगा मैच?
न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच कब होगा?
ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 फरवरी, सोमवार को होगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी.
टीवी पर कहां देखें लाइव?
ट्राई सीरीज के न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
ट्राई सीरीज के न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को भारत में सोनी लिव एप के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप के जरिए भी की जाएगी.
मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे.
मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मीका ईल प्रिंस, सेनुरान मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, मिहलाली मपोंगवाना, गिदोन पीटर्स
ये भी पढ़ें...
Watch: विराट कोहली ने उतारी सूर्यकुमार यादव की नकल, च्यूंगम चबाकर दिखाया गजब अंदाज; वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

