NZ vs SL: दूसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड ने किया कमाल, श्रीलंका को 113 रन से हराकर जीती सीरीज
NZ vs SL 2nd ODI: घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को लगातार दूसरा वनडे हराकर सीरीज अपने नाम कर ली. दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज की.
NZ vs SL 2nd ODI Highlights: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में भी हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. सीरीज का दूसरा वनडे हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में रचिन रवींद्र और मार्क चैंपमैन ने बल्लेबाजी और विलियम ओरूर्के ने गेंदबाजी से कमाल किया.
बारिश ने मुकाबले में खलल पैदा किया, जिसके कारण मैच 37-37 ओवर का खेला गया. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड ने शानदार बैटिंग करते हुए 37 ओवर में 255/9 रन बोर्ड पर लगाए.
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रन बनाए. इसके अलावा मार्क चैंपमैन ने 52 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रन स्कोर किए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम 30.2 ओवर में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान विलियम ओरूर्के ने 3 विकेट चटकाए
रन चेज ऐसे फ्लॉप हुई श्रीलंका टीम
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. टीम ने पहला विकेट 06 रन पर और फिर दूसरा व तीसरा विकेट 18 रन पर गंवा दिया. सबसे पहल पथुम निसांका (01) आउट हुए. फिर कुसल मेंडिस (02) पवेलियन लौटे. इसके बाद अविष्का फर्नांडो ने अपना विकेट गंवा दिया, जो 2 चौकों की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
टीम का जल्दी-जल्दी विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. टीम को चौथा झटका 22 रन पर कप्तान चरिथ असलांका (04) के रूप में लगा. फिर कुछ देर पारी संभली और टीम ने पांचवां विकेट 79 रन पर खोया. इस बार जेनिथ लियानाज आउट हुए, जिन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए.
इसके बाद टीम को छठा झटका 126 रन पर, सातवां झटका 129 रन पर, आठवां 131 रन पर, नौवां 136 रन पर और दसवां झटका 142 रन पर लगा.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओरूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा जैकब डफी ने 2 विकेट अपने खाते में डाले. बाकी मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी ने 1-1 विके अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...