NZ vs SL: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम का एलान, केन विलियमसन-टिम साउदी सहित कई सीनियर खिलाड़ी बाहर
New Zealand vs Sri Lanka: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. केन विलियमसन-टिम साउदी सहित कुछ सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
New Zealand ODI Team Against Srl Lanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे टीम की घोषणा कर दी है. बोर्ड द्वारा घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज में सभी मुकाबले खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा केन विलियमसन और टिम साउदी सहित जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दूसरे टेस्ट के बाद रिलीज कर दिया जाएगा. इन खिलाड़ियों को आईपीएल की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टॉम लाथम कप्तान होंगे.
ये खिलाड़ी किए जाएंगे रिलीज
न्युजीलैंड के नियमित वनडे कप्तान केन विलियमसन, टिम साउदी, डेवोन कॉन्वे को मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद रिलीज कर दिया जाएगा. विलियमसन आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. जबकि टिम साउथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हैं. वहीं डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. सीएसके के मिचेल सैंटनर भी श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगें. यह सभी खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत रवाना होंगे.
दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
श्रीलंका के खिलाफ घोषित की गई न्यूजीलैंड की 16 सदस्यीय टीम में 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. कैंटरबरी के क्रिकेटर चाड बोवेस ऑकलैंड के बेन लिस्टर को टीम में जगह मिली है. लिस्टर ने भारत के खिलाफ पिछले महीने खेली गई टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. जबकि बोवेस को न्यूजीलैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया है. बोवेस इस सीजन घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे. वह कैंटरबरी के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा 373 रन बना चुके हैं. जबकि टी20 मैचों में उनके बल्ले से 359 रन निकले.
श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन (ODI 1), टॉम ब्लंडेल, चाड बोवेस, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन (ODI 2&3), लॉकी फर्ग्यूसन (ODI 1) मैट हेनरी, बेन लिस्टर (ODI 2&3), डारेल मिचेल, हेनरी निकोल्स (ODI 2&3), ग्लेन फिलिप्स (ODI 1), हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर, विल यंग.
यह भी पढ़ें: